Bomb Blast In Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बम विस्फोट हुआ है। एक तरफ जहां आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की घटना को लेकर पूरे बंगाल में हंगामा मचा हुआ था, वहीं कोलकाता में बम विस्फोट हुआ। कोलकाता पुलिस ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है। शनिवार को कोलकाता पुलिस ने जानकारी दी कि रात करीब सवा एक बजे ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड पर विस्फोट हुआ। इस घटना में कूड़ा बीनने वाला एक शख्स घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद तलतला के ओसी वहां पर गए और पता चला कि घायल को एनआरएस में ले जाया गया है और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) टीम को बुलाया गया। BDDS के कर्मचारी पहुंचे, बैग और आस-पास की जांच की। फिलहाल इलाके में यातायात सामान्य बना हुआ है। इस धमाके की फोरेंसिक टीम भी जांच करेगी।

चश्मदीद ने कोलकाता के विस्फोट के बारे में क्या कहा

चश्मदीद होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि जब विस्फोट हुआ, तब हम पास में ही खड़े थे। हम तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक कूड़ा बीनने वाला व्यक्ति पड़ा हुआ था। उस व्यक्ति की दाहिनी कलाई पर चोट लगी थी। विस्फोट की आवाज बहुत तेज थी। पुलिस तुरंत यहां पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यातायात भी ठप हो गया है और कोई और घायल नहीं हुआ है।

बेंगलुरु ब्लास्ट के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बंगाल कनेक्शन को लेकर BJP और TMC आमने-सामने

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का सीएम ममता बनर्जी पर हमला

कोलकाता में हुए इस धमाके पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विस्फोट बहुत चिंता का विषय है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए। खासकर मुझे लगता है कि एनआईए द्वारा जांच की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि पुलिस में इस घटना की जांच करने के लिए उस तरह का पेशेवर रवैया है और इतना ही नहीं यह गृह मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी की विफलता को भी दिखाता है। अगर राज्य में कानून-व्यवस्था की यह स्थिति है, तो राज्य के गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। इसलिए बीजेपी उनसे इस्तीफा मांग रही है। यह कानून-व्यवस्था की पूरी तरह विफलता है।