Rajeev Chandrasekhar Counters Elon Musk: टेस्ला और स्पेसेक्स के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVMs) का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को समाप्त कर देना चाहिए। इसके बाद बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मस्क को करारा जवाब दिया है।

बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एलन मस्क के बयान में कोई भी सच्चाई नहीं है। उन्हें भारत आकर कुछ सीख लेनी चाहिए। राजीव चंद्रशेखर ने ईवीएम के कई सारे गुण बताए। उन्होंने कहा कि मस्क के कहने का मतलब ये है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता है। उनकी सोच गलत है।

राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा

भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मस्क की ये सोच अमेरिका और दूसरी जगहों पर लागू हो सकती है। जहां पर वे इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीनें बनाने के लिए रेगुलर कंप्यूट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं लेकिन भारत की ईवीएम कस्टम डिजाइन, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग है। इसमें कोई कनेक्टिविटी नहीं, कोई ब्लूटूथ, कोई वाईफाई या कोई इंटरनेट नहीं है। इसे दोबारा प्रोग्राम नहीं किया जा सकता है। राजीव चंद्रशेखर के इस बयान पर टेस्ला और एक्स के मालिक ने फिर से पलटवार किया और कहा कि कुछ भी हैक किया जा सकता है।

एलन मस्क ने किया पोस्ट

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत ज्यादा है।

ईवीएम को लेकर क्या है मामला

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि EVM से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। मुंबई में NDA के कैंडिडेट रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फोन EVM से जुड़ा था। NDA के इस कैंडिडेट की जीत सिर्फ 48 वोट से हुई है। आखिर NDA के कैंडिडेट के रिश्तेदार का मोबाइल EVM से क्यों जुड़ा था? जहां वोटों की गिनती चल रही थी, उस जगह पर फोन कैसे पहुंचा? सवाल कई हैं, जो संशय पैदा करते हैं। इलेक्शन कमीशन को स्पष्टीकरण देना चाहिए।