Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को घाटी से दिल्ली के लिए पहली कार्गो पार्सल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन फलों जैसे जल्दी खराब होने वाले सामान को देश के दूर-दराज इलाकों तक सस्ते और भरोसेमंद तरीके से पहुंचाने में मदद करेगी। कार्गो पार्सल ट्रेन को नौगाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और यह मंगलवार को दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं क्योंकि कार्गो सेवा शुरू हो गई है। यहां से प्रतिदिन 23 से 24 टन सेब और अन्य जल्दी खराब होने वाले सामान की ढुलाई की जाएगी जो अगले दिन दिल्ली पहुंचेंगे।” उपराज्यपाल ने कहा कि कार्गो ट्रेन सर्विस परिवहन का एक वैकल्पिक साधन होगी और यह स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगी।
रेलवे ने बहुत अच्छी सेवा शुरू की- मनोज सिन्हा
एलजी मनोज सिन्हा ने आगे कहा, “यह ट्रेन आर्थिक उत्थान में बहुत योगदान देगी। हम जानते हैं कि भौगोलिक परिस्थितियों और भारी बारिश की वजह से नेशनल हाईवे कभी-कभी बंद हो जाते हैं और इससे फल उगाने वाले लोगों को भारी नुकसान होता है। रेलवे ने एक बहुत अच्छी सेवा शुरू की है और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।” सिन्हा ने कहा कि ट्रेन सेवा से कश्मीर से माल देश के बाकी हिस्सों के बाजारों तक कम लागत पर पहुंच सकेगा।
ये भी पढ़ें: AAP विधायक मेहराज मलिक की हिरासत के बाद विरोध-प्रदर्शन
भारी बारिश के बाद बंद रहा हाईवे
पिछले महीने और इस महीने की शुरुआत में भारी बारिश के कारण कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे काफी लंबे वक्त तक बंद रहा। इसकी वजह से ऐसा लगने लगा कि सेब की फसल देश के बाकी हिस्सों के बाजारों में पहुंचने से पहले ही खराब हो जाएगी। वहीं, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद गनी लोन ने सोमवार को हाईवे पर सेब के ट्रकों की आवाजाही में आ रही रुकावटों के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की। लोन ने कहा, “देश के बाकी हिस्सों में भेजे जाने वाले सेब सड़ रहे हैं। सेब उत्पादकों को भारी नुकसान हो रहा है। मुझे यकीन है कि कुछ सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए।”
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की बदली रणनीति ने बढ़ाई सुरक्षाबलों की चिंता