प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम (Prime Minister Narendra Modi Assam Visit) के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने शुक्रवार को असम के ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखी।इसके बाद वह गुवाहाटी के सुरसजई स्टेडियम में बिहू समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहू की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “जब मैं यहां पर आया था, तब मैंने कहा था वह दिन दूर नहीं जब ऐसे A से लोग असम बोलेंगे। आज वाकई में असम A 1 प्रदेश बन चुका है। सभी असमवासियों को बिहू की शुभकामनाएं।”
पीएम मोदी ने बिहू समारोह का वर्णन करते हुए कहा, “आज के इस दृश्य को जो लोग टीवी पर देख रहे हो या फिर कार्यक्रम में मौजूद हों, वे कभी नहीं भूल सकते। यह अद्भुत है, अभूतपूर्व है। असम के हजारों कलाकारों की मेहनत और तालमेल को आज देश और दुनिया बड़े गर्व के साथ देख रही है।”
पीएम मोदी ने कहा, “बिहू को केवल शाब्दिक अर्थों में नहीं समझा जा सकता है। बल्कि इसे समझने के लिए भावनाओं की जरूरत होती है। आज भारत आजाद है और विकसित भारत बनाना हमारा सबसे बड़ा सपना है। हमें देश के लिए जीने का सौभाग्य मिला है। भारत की विशेषता यही है कि हमारी संस्कृति, हमारी परंपराएं हजारों-हजार वर्षों से हर भारतवासी को जोड़ती आई हैं। हमने मिलकर, गुलामी के लंबे कालखंड के हर हमले का सामना किया। हमने मिलकर, अपनी संस्कृति और सभ्यता पर कड़े से कड़े प्रहार झेले।”
पीएम मोदी ने बिहू समारोह (Bihu Celebrations) को संबोधित करते हुए कहा, ” समारोह एक भारत, श्रेष्ठ भारत का प्रतिबिंब हैं। यह उत्सव सबका प्रयास के साथ विकसित भारत के हमारे संकल्प को पूरा करने की प्रेरणा है। इसी भावना के साथ पूर्वोत्तर और असम के विकास के लिए आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। आज असम और पूर्वोत्तर को एम्स गुवाहाटी और तीन नए मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है। आज पूर्वोत्तर के रेल संपर्क से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट भी शुरू किए गए।”