Farmers Protest: पहलवान से नेता बनीं विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पहुंची। उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनकी तबीयत पूछी। उन्होंने देशभर के लोगों से हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश में इमरजेंसी की स्थिति है और सरकार को इसका समाधान निकालना होगा।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति है और उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल दूसरों के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। मैं पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के लोगों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह करती हूं। देश में आपातकाल जैसी स्थिति है। सरकार को इसका हल निकालना होगा और पीएम मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं, कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा। हम सभी को यह दिखाने के लिए आगे आने की जरूरत है कि हम एकजुट हैं।’
हमारी बात कोई नहीं सुन रहा- गुरनाम सिंह चढूनी
किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि मांगें अभी भी वही हैं और केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के लिए जोर दिया। चढूनी ने कहा कि किसान चुपचाप विरोध कर रहे हैं, लेकिन कोई उनकी बात नहीं सुन रहा है। सरकार को किसानों को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए और समाधान निकालना चाहिए। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि जो लोग पहले तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध में शामिल थे, अगर वे इस विरोध में शामिल होते हैं, तो विरोध का वजन बढ़ जाएगा।
किसानों के मुद्दे पर PM मोदी ने की शाह-शिवराज के साथ बैठक
इससे पहले दिन में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने किसान नेताओं से मुलाकात की। साथ ही किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मेडिकल सेवा लेने का आग्रह किया। उन्होंने एएनआई से बातचीत में कहा, ‘हमने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। हमने उन्हें पंजाब के सीएम भगवंत मान का मैसेज दिया। पंजाब के सीएम उनके बारे में चिंतित हैं। हमने उनसे जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसान नेताओं को मेडिकल सेवा लेने की अपील की। जगजीत सिंह डल्लेवाल की जिंदगी बेहद कीमती है।’
आमरण अनशन पर डल्लेवाल
बता दें कि डल्लेवाल एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं। 13 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से कहा कि वे खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक जगजीत सिंह डल्लेवाल को जरूरी मेडिकल सेवा देने के लिए कहा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने अधिकारियों से डल्लेवाल से सीधी बातचीत करने को कहा और कहा कि उनकी जान किसी भी आंदोलन से ज्यादा कीमती है। सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की शंभू बॉर्डर से जुड़ी याचिका पढ़ें पूरी खबर…