Elvish Yadav: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और प्रसिद्ध यू-ट्यूबर एल्विश यादव से मुलाकात की है। हरियाणा के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके मुलाकात की जानकारी दी। पोस्ट में सीएम ने लिखा कि “हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है।” सीएम ने अपने सरकारी आवास संत कबीर कुटीर पर एलवीश से मुलाकात की। उन्होंने शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।

कौन है एल्विश यादव?

एल्विश यादव हरियाणा के एक फेमस यू-ट्यूबर हैं। उनकी उम्र 25 साल है और यूट्यूब पर उनके 16 मिलियन से अधिक फॉलोअर है। इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से अधिक लोग उन्हें फॉलो है। यूट्यूब पर एल्विश यादव के दो चैनल है। एल्विश यूट्यूब पर फनी वीडियो बनाते है। उनके द्वारा बनाए जाने वाले रोस्टिंग वीडियो लोगों के बीच में काफी वायरल होते हैं। वे अपनी हरियाणवी बोली और फनी वीडियो की वजह से युवाओं के बीच में खासे लोकप्रिय हैं। एल्विश एक्टिंग भी करते है और गाने भी गाते है। 14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है।

एल्विश का हुआ जोरदार स्वागत

बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद एल्विश यादव का गुरुग्राम पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। हजारों गाड़ियों का काफिला, लाखों लोगों की भीड़ और एल्विश की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में गाड़ियों के काफिले को देखा जा सकता है। बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव एक सुपर स्टार बन गए हैं। एल्विश यादव बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर शो जितने वाले पहला कंटेस्टेंट हैं।

एल्विश के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन

बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव को 25 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। हालांकि उनकी संपत्ति इससे कही अधिक बताई जाती है। उनके पास 1.41 करोड़ रुपये की porsche 718 boxster कार और एक आलीशान घर भी है। यह सब उन्होंने यूट्यूब से हुई कमाई से खरीदा है।