कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम के कामरूप में रैली कर रहे है। इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशान साधते हुए कहा कि वे यहां जनता से झूठ बोलने नहीं आए हैं। राहुल ने रोजगार और सीएए के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि भाजपा सीएए की मदद से असम पर आक्रमण कर रही है।
कांग्रेस नेता ने कहा “मैं यहां आपसे झूठ बोलने नहीं आया हूं। मेरा नाम नरेंद्र मोदी नहीं है। अगर आप झूठ सुनना चाहते हैं – असम के बारे में, किसानों के बारे में, किसी भी चीज़ के बारे में – तो अपने टीवी को स्विच ऑन करें, नरेंद्र मोदी के चेहरे को देखें और उसे जितना चाहें उतना सुनें। वह पूरे 24 घंटे झूठ बोलते हैं।” गांधी ने कहा “भाजपा रोजगार देने की कोशिश नहीं करती। युवाओं की मदद करने की कोशिश नहीं करती। उल्टा असम पर आक्रमण करती है। सीएए असम पर आक्रमण है।”
गांधी ने कहा “ये सिर्फ एक कानून नहीं है, ये आपके इतिहास, भाषा और भाईचारे पर आक्रमण है और इसलिए हम इसे रोक रहे हैं।” वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बुधवार को असम में रैली की। यहां उन्होंने कांग्रेस और बदरुद्दीन अजमल के गठबंधन पर निशाना साधा।
अमित शाह बोले कि कल तो बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि सरकार की चाबी मेरे पास है, मैं जैसे चाहूंगा वैसे सरकार चलाऊंगा, जिसको चाहूंगा उसको मंत्री बनाऊंगा। अमित शाह ने आगे कहा कि अरे बदरुद्दीन, सरकार की चाबी आपके हाथ में नहीं है, असम की जनता के हाथ में चाबी है. कान खोलकर सुन लो बदरुद्दीन, असम को घुसपैठियों का अड्डा हम नहीं बनने देंगे। आपको उखाड़ कर फेंकने का काम भाजपा करेगी।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के दो नेता ये भाई-बहन असम में पर्यटन के लिए आते हैं। राहुल बाबा को देखा है या नहीं? अभी चाय बागान में पत्ती नहीं बैठी हैं और प्रियंका पत्ती तोड़ने के लिए फोटो सेशन करा रही हैं। उन्होंने कहा कि चाय पत्ती का मौसम भी नहीं आया लेकिन, प्रियंका फोटो पहले खिचा लेंगी। बाद में चाय बागान वालों का जो होना है वो हो।’
