West Bengal, Tamil Nadu, Kerala, Assam Election Exit Poll Results 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल में इस बार BJP के साथ खेल हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सूबे में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी फिर से (लगातार तीसरी बार) सत्ता में वापसी कर सकती है। हालांकि, उसे इस बार जमीनी स्तर पर बीजेपी से कड़ी चुनौती मिली है। गुरुवार शाम जारी किए गए चार राज्यों (बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल) व एक केंद्र शासित प्रदेश (पुदुचेरी) विधानसभा चुनाव से एग्जिट पोल्स में तृणमूल को हल्की बढ़त मिलने की संभावना है।
West Bengal Elections 2021 Live Updates
ABP-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमसी+ को 152 से 164, बीजेपी+ को 109-121 और लेफ्ट+ को 14-25 सीटें हासिल हो सकती हैं। Republic-CNX के पोल में टीएमसी+ को 128-138, बीजेपी+ को 138-148 और लेफ्ट को 11-21 सीटें मिल सकती हैं। Times Now के सर्वे के अनुसार, तृणमूल को 158, भाजपा को 115, लेफ्ट के नेतृत्व वाले गठबंधन के खातें में 19 सीटें जा सकती हैं। इसी बीच, Jann ki Baat के पोल में टीएमसी को 112, बीजेपी को 174 और लेफ्ट को 6 सीटें मिल सकती हैं।
West Bengal Election Exit Poll Results 2021 Live Updates
वहीं, असम में बीजेपी सरकार की वापसी संभव है। पुदुचेरी में भी एनडीए की सरकार बन सकती है। बता दें कि बंगाल में इस बार असल टक्कर टीएमसी और भाजपा में मानी जा रही है। एग्जिट पोल्स से पहले कई ओपिनियन पोल्स में ममता की पार्टी को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई थी। हालांकि, मतदान के बाद स्थितियां बदल भी सकती हैं। बता दें कि एग्जिट और ओपिनियन पोल्स हमेशा सही नहीं साबित होते। यह पूर्व में गलत भी साबित हुए हैं।
एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में 58 से 71 सीटें भाजपा गठबंधन को मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस गठबंधन को 53 से 66 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा रही हैं। कुल सीटों की संख्या 126 है।
एबीपी न्यूज और सी वोटर के सर्वे में 58 से 71 सीटें भाजपा गठबंधन को मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस गठबंधन को 53 से 66 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 0 से 5 सीटें जा रही हैं। कुल सीटों की संख्या 126 है।
इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के सर्वे के अनुसार केरल में एक बार फिर लेफ्ट की सरकार बनती देख रही है। एलडीएफ गठबंधन को 104 से 120 सीटें मिलती दिख रही है। वहीं यूडीएफ गठबंधन को 20 से 36 सीटें मिल सकती है। भाजपा यहां कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है।
पश्चिम बंगाल में भी अंतिम चरण का मतदान आज संपन्न हो गया। सबकी निगाहें अब 2 मई को आने वाले चुनाव परिणाम पर है। वहीं, आज शाम साढ़े सात बजे से एग्जिट पोल (Result From Indiatoday Aajtak Chanakya Cvoters Abp News, News 24) के नतीजे आ गये हैं।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के नतीजे तो दो मई को आएंगे लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुमान आ गए हैं. तमिलनाडु में एमके स्टालिन का जादू सिर चढ़कर बोलता दिख रहा है। डीएमके के नेतृत्व वाला गठबंधन 175 से 195 सीटों के साथ 10 साल बाद सत्ता में वापसी करता नजर आ रहा है।
एग्जिट पोल के अनुमान के हिसाब से केरल में LDF यानी लेफ्ट गठबंधन एक बार फिर ऐतिहासिक वापसी करने जा रहा है। उसे कुल 140 सीटों में से 104-120 सीटें मिल सकती है।
एक्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक, तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) सत्ता से बाहर जा सकती है और एक दशक के बाद द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सत्ता में वापसी कर सकती है। कुछ चुनावी सर्वेक्षणों के मुताबिक पुडुचेरी में कांग्रेस के हाथ से सत्ता से जा सकती है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें व आखिरी चरण के साथ ही बृहस्पतिवार को विभिन्न इलाकों से छिटपुट हिंसा की घटनाओें के बीच विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिल्ली में आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि अंतिम चरण में 35 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 11,860 मतदान केंद्रों पर मतदान ‘शांतिपूर्ण’ रहा।
केरल में 140 सीटों पर एक दिन में ही मतदान हुआ। इसमें 73.58 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई। पुदुचेरी में भी एक चरण में ही मतदान हुआ। यहां कांग्रेस की सरकार अल्पमत में चली गई थी और राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया था।
तमिलनाडु की 234 सीटों पर एक ही चरण मे 6 अप्रैल को मतदान कराया गया था। यहां AIADMK के साथ भाजपा और DMK के साथ कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। तमिलनाडु के मतदान में 71.43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। असम की बात करें तो यहां तीन चरणों में मतदान कराए गए। यहां भाजपा की मौजूदा सरकार है।
तमिलनाडु में सभी रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा लेकिन दो मई को रविवार के दिन मतगणना से जुड़े किसी भी व्यक्ति के लिए कोई पाबंदी नहीं होगी। इसमें अधिकारी, उम्मीदवार और मतगणना एजेंट भी शामिल हैं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को तमिलनाडु की सरकार ने दी। एक सरकारी आदेश में कहा गया कि रात्रि कर्फ्यू पूरे राज्य में रात दस बजे से सुबह चार बजे तक लागू रहेगा। इसमें कहा गया कि कर्फ्यू के दौरान निजी और सार्वजनिक वाहनों पर पाबंदियां जारी रहेंगी।
आदेश में कहा गया है कि हालांकि सभी रविवार को पूरी तरह लॉकडाउन जारी रहेगा लेकिन दो मई मतगणना से जुड़े लोगों पर कोई पाबंदी नहीं होगी। दो मई को जिन लोगों पर पाबंदी नहीं होगी उनमें अधिकारी, उम्मीदवार एवं पार्टी पदाधिकारी, मतगणना एजेंट के अलावा भोजन आपूर्ति करने वाले लोग शामिल हैं। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव और कन्याकुमारी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव छह अप्रैल को हुए थे।
इसी बीच, असम से जुड़े IndiaToday-Axis My India के एग्जिट पोल में बताया गया कि सूबे में BJP को 75 से 85 सीटें, कांग्रेस गठबंधन को 40 से 50 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें हासिल हो सकती हैं। बीजेपी सत्ता पर फिर से काबिज हो सकती है। वहीं, इसी एग्जिट पोल के अनुसार केरल में LDF को 104-120, UDF को 20-36, NDA 0-2 सीटें हासिल हो सकती हैं।
पश्चिम बंगाल में तीसरी बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी की सरकार बन सकती है। गुरुवार को यह अनुमान ABP-C Voter सर्वे में लगाया गया। सर्वे के मुताबिक, टीएमसी+ को 152 से 164 सीट, बीजेपी+ को 109 से 121 सीट और कांग्रेस को 14-25 सीट हासिल हो सकती हैं।
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने गुरुवार को रिपब्लिक भारत चैनल पर बताया कि असम में बीजेपी गठबंधन को दो तिहाई बहुमत प्राप्त करने में कोई दिक्कत नही होगी। इसी बीच, एआईयूडीएफ के प्रवक्ता जहुरुल इस्लाम ने कहा कि असम में महागठबंधन के पक्ष में 78 सीटें आने वाली हैं।
Election Commission of India के अनुसार, बंगाल के 35 विधानसभा क्षेत्रों में 11,860 पोलिंग स्टेशंस पर आज आठवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ, जिसमें शाम पांच बजे तक 76.07% मतदान हुआ।