लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के पहले तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग (EC) की टीम ने शुक्रवार को लखनऊ में मंडल और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। टीम ने लोकसभा चुनाव को लेकर अफसरों के साथ कई मुद्दों को लेकर आकलन किया। बैठक के लिए 13 सदस्यीय टीम तीन दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उत्तर प्रदेश पहुंची। शुक्रवार की बैठक में जिला और मंडल स्तर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में चुनावी तैयारियों, संवेदनशील क्षेत्रों और मतदान की अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। बैठक से पहले चुनाव आयुक्त ने एक कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया। टीम ने गुरुवार को बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), बहुजन समाज पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।