Haryana Vidhan Sabha 2024: चुनाव आयोग ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरा होने तक राज्य मे चल रही भर्ती प्रक्रिया के नतीजों की घोषणा पर रोक लगा दी है। इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस नेता जयराम समेश की शिकायत पर संज्ञान लिया है। इसमें हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 5600 पदों, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की टीजीटी और पीटीआई के 76 पदों और हरियाणा लोक सेवा आयोग के द्वारा निकाले गए कई सारे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में बताया गया है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश की शिकायत का संज्ञान लेते हुए आयोग ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी और राज्य सरकार की तरफ से पता लगा कि आचार संहिता के निर्देशों का सही से पालन किया गया है और इलेक्शन कमीशन को पता चला कि एचएसएससी और एचपीएससी की चल रही भर्ती प्रक्रिया में एमसीसी का कोई भी उल्लंघन नहीं मिला है।
चुनाव आयोग ने नतीजों पर लगाई रोक
चुनाव आयोग को पता चला कि यह भर्ती की प्रक्रिया चुनावों का ऐलान करने से पहले की गई थी और आचार संहिता के निर्देशों का पालन भी किया गया है। आयोग ने कहा कि सभी को बराबर के मौके बनाए रखने और यह भी तय करने के लिए कि किसी को कोई भी गैरजरूरी फायदा ना मिले, इन सभी भर्ती के नतीजों को विधानसभा चुनाव खत्म होने तक जारी नहीं किए जाएंगे।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की भूमिका कितनी मजबूत होगी? किस रणनीति पर हो रहा है काम
राज्य में एक अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की सभी 90 सीटों पर एक ही फेज में वोटिंग होगी। विधानसभा इलेक्शन के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। हरियाणा में वोटरों की संख्या 2.03 करोड़ से ज्यादा है। इसमें आम मतदाताओं में 1,07,14,565 पुरुष, 95,03,407 महिलाएं और 455 ट्रांसजेंडर हैं। वहीं, सर्विस वोटरों में 1,04,456 पुरुष और 4,748 महिलाएं हैं। 85 साल से ज्यादा के वोटरों की संख्या 2,42,818 वोटर हैं, जबकि 9,554 वोटर 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं। साथ ही 18-19 साल की उम्र के 4,82,896 वोटर्स हैं। चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी और 12 सितंबर नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट होगी।