चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में मतदाता सूची को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं क्योंकि प्रदेश में न तो उनकी पार्टी के बूथ एजेंट की ओर से मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर की गई और न ही एक से अधिक मतदान की शिकायत की गई थी।

चुनाव आयोग की ओर से राहुल गांधी के इस दावे पर प्रतिक्रिया दी गई कि मतदाता सूची में 25 लाख एंट्री फर्जी थीं और पिछले साल हुआ हरियाणा का विधानसभा चुनाव चोरी हुआ था।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस के बूथ एजेंट्स ने अक्टूबर, 2024 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में कई बार वोट डालने वाले मतदाताओं को चिह्नित क्यों नहीं किया। कांग्रेस नेता के आरोपों का खंडन करते हुए एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदाता सूची में संशोधन के दौरान कांग्रेस के बूथ स्तरीय एजेंट द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं की गई?’’

हरियाणा की इन 7 सीटों पर फूटा राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’

राजनीतिक दलों द्वारा बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को चिह्नित करने के लिए नियुक्त किए जाते हैं।

कांग्रेस के पोलिंग एजेंट क्या कर रहे थे?

चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? उन्हें आपत्ति तभी करनी चाहिए जब मतदाता पहले ही मतदान कर चुका हो या यदि पोलिंग एजेंटों को मतदाता की पहचान पर संदेह हो।’’ राज्यों में मतदाता सूची को दुरुस्त करने संबंधी चुनाव आयोग की कोशिशों का उल्लेख करते हुए अधिकारियों ने सवाल किया कि क्या राहुल गांधी SIR (एसआईआर) का समर्थन कर रहे हैं, जिसमें नागरिकता सत्यापन के साथ-साथ ‘डुप्लिकेट’, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाते हैं।

एक अधिकारी ने पूछा, ‘‘या वह एसआईआर का विरोध कर रहे हैं?’’ अधिकारी ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘बिहार में एसआईआर के दौरान कांग्रेस के बीएलए के द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं की गई? हरियाणा में कांग्रेस के बीएलए द्वारा कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं उठाई गई?’’

हरियाणा में बीजेपी ने बनाई थी सरकार

भाजपा ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में 48 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में इनेलो ने दो सीट जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीट जीतीं। हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कई ‘एग्जिट पोल’ में कांग्रेस के जीतने का अनुमान लगाया गया था।

शून्य मकान संख्या पर आयोग ने क्या कहा?

शून्य मकान संख्या के मुद्दे पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि ‘मकान संख्या शून्य’ उन मकानों के लिए भी है जहां पंचायत और नगर पालिकाओं ने मकान संख्या नहीं दी है। जहां नगर पालिकाओं या पंचायतों द्वारा कोई मकान नंबर आवंटित नहीं किया गया है, वहां बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा मकान नंबर ‘शून्य’ दिया गया है।

चुनाव के दौरान विदेश चले जाते हैं राहुल- बीजेपी

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी के आरोप को बुधवार को ‘‘झूठा और निराधार’’ बताते हुए खारिज कर दिया और कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने संवाददाता सम्मेलन में गांधी पर देश को बदनाम करने के लिए भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर खेल खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गांधी चुनाव के दौरान विदेश जाते हैं, जमीनी स्तर पर लोगों से नहीं मिलते और अपनी पार्टी की हार होने पर चुनावी धांधली की बात करते हैं।

रिजिजू ने कहा कि वह न तो कड़ी मेहनत कर सकते हैं और न ही लोगों के बीच रह सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि मतदान में कोई अनियमितता हो, तो चुनाव आयोग को इसकी सूचना देनी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए लेकिन वह ऐसा कभी नहीं करते।

हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों से चोरी हुई, 3.5 लाख मतदाताओं के नाम हटाए गए: राहुल गांधी