चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में 11 करोड़ रुपए कैश जब्त किया है। राज्य में 4 मार्च से आचार संहिता लागू है। सर्विलांस टीम और फ्लाइंग स्कॉड मिलकर 20 मार्च तक राज्य में 11.60 करोड़ रुपए जब्त कर चुकी है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लखोनी ने मीडिया से बात करते हुए बाताया कि, “जब्त किया गया पैसा बिना पूरे कागजातों के ले जाया जा रहा था। पैसे को लेकर अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने पर यह सारा पैसा सरकारी खजाने में जमा किया जायेगा। ”

इसके अतिरिक्त आयोग ने करीब 6.57 लाख एमएल विदेशी शराब, गैस स्टोव, बर्तन, चावल के बोरे, क्रिकेट बैट भी जब्त किए हैं। इसके अलावाा चुनाव आयोग ने बिना इजाजत राज्य में सिगरेट के डब्बे, धोतियां, साड़ियां, एल्यूमिनियम के बर्तन को लाने- ले जाने के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है। तमिलनाडु की सभी 234 विधानसभा सीटों पर 16 मई को चुनाव हैं।

 Read Also: चुनाव से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें