Maharashtra New CM News: महाराष्ट्र की नई सरकार के पांच दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेने के ऐलान के एक दिन बाद केयरटेकर सीएम और शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद पर अपनी वापसी की जोरदार वकालत की। उन्होंने कहा कि उन्होंने आम आदमी की तरह काम किया है, इसलिए आम आदमी को लगता है कि उन्हें फिर से मुख्यमंत्री होना चाहिए।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान को यह भी याद दिलाने की कोशिश की है कि उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ा गया था। उन्होंने इस बात को फिर से दोहराया कि उनकी पार्टी को पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा लिया गया फैसला मंजूर होगा। शिंदे ने राज्य के कुछ वर्गों द्वारा उन्हें फिर से सीएम बनाए जाने की मांग के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ”मैं लोगों का मुख्यमंत्री था। वास्तव में, मैं हमेशा कहता था कि मैं सिर्फ मुख्यमंत्री नहीं बल्कि आम आदमी हूं। एक आम आदमी के तौर पर मैंने लोगों की समस्याओं और दर्द को समझा और उन्हें दूर करने की कोशिश की। चूंकि मैंने एक आम आदमी के तौर पर काम किया, इसलिए जाहिर है कि लोगों को लगता है कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए।’
शिवसेना प्रमुख अपने पैतृक गांव दरे में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। यहीं पर उन्होंने दो दिन बिताए थे। सतारा पहुंचने के बाद उन्हें बुखार और गले में दर्द की शिकायत हुई थी। इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम को वहां पर भेजा गया था। बाद में वह रविवार को ठाणे के लिए निकल गए। शिंदे ने बीजेपी के आलाकमान को यह याद दिलाने की कोशिश की कि विधानसभा चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा गया था।
देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी के सीनियर लीडर ने की पुष्टि
पीएम मोदी और अमित शाह का फैसला मंजूर- शिंदे
एकनाथ शिंदे ने कहा, महायुति सरकार ने जिस तरह की कामयाबी हासिल की है, वह पहले कभी किसी को नहीं मिली। विधानसभा चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़े गए थे। दोनों डिप्टी सीएम और अन्य सहयोगी मेरे साथ थे। हमने बड़ी जीत हासिल की। हालांकि, कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। मैंने पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री पद के बारे में फैसला लेंगे। मेरी पार्टी शिवसेना और मैं उनके फैसले का समर्थन करेंगे। किसी के मन में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’
क्या शिवसेना ने मांगा गृह मंत्रालय
जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या शिवसेना ने होम मिनिस्ट्री की मांग की है तो शिंदे ने कहा कि इन सभी बातों पर चर्चा की जाएगी। चर्चा के जरिये हम सभी समस्याओं का हल निकालेंगे। कई मुद्दों का समाधान किया जाएगा। लोगों ने हमें चुना है। हमने लोगों से वादे किए हैं और हमें उन वादों पर खरा उतरना होगा। इसलिए, यह जरूरी नहीं है कि हमें कौन से मंत्रालय मिलेंगे और उन्हें बीजेपी और एनसीपी को क्या मिलेगा। हम महाराष्ट्र के लोगों के लिए जो कर सकते हैं, करेंगे।
जहां हुआ ज्यादा चिंतन, जहां बीता 72 घंटे से ज्यादा का वक्त… बीजेपी बदल देती है अपना CM
बेटे को डिप्टी सीएम बनाए जाने के सवाल पर क्या बोले शिंदे
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, उन्होंने कहा, ‘चर्चा अभी भी चल रही है। मीडिया इस पर चर्चा करता रहता है। हम पहले ही अमित शाह के साथ मुद्दों पर चर्चा कर चुके हैं। अब, तीनों सहयोगी एक बैठक करेंगे जहां हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हमारी बैठक के दौरान हम सही फैसला लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘महायुति गठबंधन के तीनों दलों के बीच सहयोग की किसी तरह की कोई भी कमी नहीं है। सरकार बनेगी क्योंकि महायुति को पूर्ण जीत मिली है।’ अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए शिंदे ने कहा कि वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं और पिछले ढाई साल और विधानसभा चुनावों के दौरान लगातार काम करने के बाद आराम करने के लिए घर आए हैं।
ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा
ईवीएम से छेड़छाड़ के विपक्ष के दावों पर शिंदे ने कहा, ‘जब वे लोकसभा चुनाव या हाल ही में झारखंड चुनाव जैसे राज्य चुनावों में जीते थे, तब उन्होंने इस विषय को नहीं उठाया।’ शिंदे ने कहा कि महायुति की जीत उनकी सरकार द्वारा लागू की गई कल्याणकारी और विकास योजनाओं का नतीजा है। उन्होंने कहा, ‘इतिहास में किसी भी सरकार ने महिलाओं, युवाओं और किसानों को लाभ पहुंचाने वाली हमारी तरह कल्याणकारी योजनाएं नहीं शुरू की हैं। हम जन कल्याण के लिए समर्पित रहे हैं।’ मोदी सरकार के मंत्री ने बता दिया था एकनाथ शिंदे नाराज हैं या नहीं पढ़े पूरी खबर…