मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक परिवार पर सोते वक़्त घर ही एक सदस्य ने हमला किया गया और कुल्हाड़ी से कई वार कर 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला रात के दो तीन बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जब एक मानसिक विक्षिप्त शख्स ने अपने माता-पिता, बीवी,बच्चे और एक भाई की हत्या कर दी। केस मध्यप्रदेश के तमिया के पास जंगल में आदिवासी गांव बोदलकछार में सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह किसी नशे का आदी था। बताया जा रहा है कि आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और इसी बहस के दौरान यह घटना घटी।
एसपी मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। इस घटना के पीछे का मकसद अभी भी पता नहीं चल सके हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
परिवार का एक अन्य बच्चा किसी तरह से बचकर भाग निकला और पुलिस को इस मामले की सूचना दी। परिवार के अन्य सदस्य पास के घरों में रहते थे। पीड़ितों के शव घर के अंदर बिखरे पड़े मिले। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।
यह हत्याएं मंगलवार देर रात आदिवासी गांव बोदल कछार में हुईं, जो छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से 145 किलोमीटर दूर है। उसने अपनी मां सियाबाई (55), पत्नी वर्षा (23), भाई श्रवण कुमार (35) और श्रवण की पत्नी बरतोबाई (30) पर हमला किया। इसके बाद उसने अपनी 16 वर्षीय बहन पार्वती, पांच वर्षीय भतीजे कृष्णा और भतीजियों सेवंती (4) और दीपा (1) पर कुल्हाड़ी से हमला किया।
.
