केंद्र सरकार ने शनिवार को आठ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। इन सभी न्यायाधीशों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम द्वारा नियुक्तियों की सिफारिश 11 जुलाई को ही की गई थी। केंद्र सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की भी नियुक्त की है। यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब झारखंड सरकार ने केंद्रीय कानून मंत्रालय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। झारखंड सरकार ने आरोप लगाया था कि कॉलेजियम रिकमेंडेशन के बाद भी हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस रामचंद्र राव को ट्रांसफर कर झारखंड का चीफ जस्टिस नियुक्त नहीं किया जा रहा है।
शुक्रवार को अवमानना याचिका और एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से उन सिफारिशों पर एक स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा था। कॉलेजियम ने दोहराया था, “उन नियुक्तियों को करने में क्या कठिनाई है।” भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि कॉलेजियम एक ‘सर्च कमेटी’ नहीं है।
शनिवार को नियुक्तियों की घोषणा करते हुए केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीशों की नियुक्ति/ट्रांसफर करने में प्रसन्नता हो रही है।”
झारखंड सरकार ने केंद्र के खिलाफ दायर की याचिका, CJI चंद्रचूड़ ने अटॉर्नी जनरल को बताया पूरा मामला
जानें किसे मिली नियुक्ति
- दिल्ली HC के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मनमोहन को दिल्ली HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
- दिल्ली HC के जस्टिस राजीव शकधर को हिमाचल प्रदेश HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
- दिल्ली HC के जस्टिस सुरेश कुमार कैत को मध्य प्रदेश HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
- कलकत्ता HC के जस्टिस इंद्र प्रसन्न मुखर्जी को मेघालय HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
- बॉम्बे HC के जस्टिस नितिन मधुकर जामदार को केरल HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख HC के कार्यवाहक चीफ जस्टिस ताशी रबस्तान को उसी अदालत का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
- बॉम्बे HC के जस्टिस श्रीराम कल्पथी राजेंद्रन को मद्रास HC का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
- हिमाचल प्रदेश HC के चीफ जस्टिस एम एस रामचंद्र राव को झारखंड HC के चीफ जस्टिस के रूप में ट्रांसफर किया गया है।