ED Questioned Sonia Gandhi: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नैशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के दफ्तर बुलाया था, जिसका कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। कांग्रेस के कई विधायक और सांसद जगह-जगह सड़कों पर उतरे और उन्होंने जांच एजेंसी की इस कार्रवाई को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। इस मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान भी तीखी बहस देखने को मिली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा कि भाजपा राज करने के लिए कांग्रेस को खत्म करना चाहती है और कांग्रेस तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक गांधी परिवार की साख पर बट्टा ना लगा दिया जाए।
‘न्यूज24’ के डिबेट शो के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले के जरिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि गांधी परिवार बेईमान है और बेइमानी करने की नीयत से यह सब किया। उन्होंने कहा, “ईडी की जांच से हमें कोई ऐतराज नहीं है। 2004 से लेकर 2014 तक 10 सालों में लगभग 100 छापे मारे थे और 8 साल के इनके (मोदी सरकार) में ईडी ने 3 हजार से ज्यादा छापेमारी की है लेकिन एक भी भाजपा नेता के घर ईडी नहीं गई… तो सवाल तो बहुत खड़े हो रहे हैं।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “जिस अखबार ने देश की आजादी में योगदान दिया, अगर उसको बचाने की कोशिश हो रही है, तो इसमें क्या गलत है।” वहीं, कांग्रेस नेता के हमले पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कांग्रेस ने सीबीआई को पिंजरे का तोता बना दिया था, आज वो बाज बन गया है और भ्रष्टाचारियों को काट रहा है तो इनको दर्द हो रहा है।”
संसद भी नहीं आती सोनिया गांधी- भाजपा नेता
गौरव भाटिया ने कहा, “अगर वो बीमार हैं, ऊर्जावान नहीं रहीं तो उनको अध्यक्षा बने रहने का क्या हक है। लोकतंत्र में तो विपक्ष बड़ा मजबूत होना चाहिए। उनकी अटेंडेंस मेरे सामने है, वो संसद भी नहीं जाती हैं, दो-ढाई साल में रायबरेली वो एक बार गई हैं।”