प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से वापस लाने के लिए एयर एंबुलेंस भेजने का प्रस्ताव रखा है। हाईकोर्ट के समक्ष दाखिल हलफनामें में ईडी ने कहा कि वह मेहुल को भारत में सभी आवश्यक इलाज उपलब्ध कराएगा।
इसके अलावा एयर एंबुलेंस के साथ मेडिकल एक्सपर्ट की एक टीम को भी भेजा जाएगा। करीब एक सप्ताह पहले चोकसी ने हाईकोर्ट में दाखिल हलफनामे में कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से भारत लौटने में असमर्थ है। मेहुल के इस हलफनामे के जवाब में ईडी ने एयर एंबुलेंस के प्रस्ताव वाला हलफनामा दिया है।
ईडी ने जवाबी हलफनामे में कहा, ‘चोकसी की तरफ से स्वास्थ संबंधी कारण स्पष्ट रूप ढकोसला के जरिये अदालत को गुमराह करने और न्यायिक प्रक्रिया में देरी करने का प्रयास है। हम चोकसी को मेडिकल देखरेख में एंटीगुआ से भारत लाने के लिए एयर एंबुलेंस भेजने को तैयार हैं। इसके साथ ही हमारी तरफ से एक मेडिकल एक्सपर्ट की टीम को भी भेजा जाएगा।’
केंद्रीय एजेंसी ने आगे यह भी कहा कि मेहुल चोकसी ने 13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले की जांच में कभी भी सहयोग नहीं किया है। एजेंसी ने चोकसी के उस दावे को भी गलत बताया जिसमें कहा गया था कि एजेंसी ने उसकी 6129 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान चोकसी की 2100 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है।
ईडी ने यह भी बताया कि भगोड़े कारोबारी ने भारत से भागने से पहले अपनी संपत्तियों को बेचने का प्रयास किया था। ईडी ने कहा, ‘उसने (चोकसी) कभी भी जांच में सहयोग नहीं किया। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इंटरपोल ने भी चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। उसने लौटने से इनकार कर दिया। इसलिए वह भगोड़ा है।’
एजेंसी ने अपनी रिजॉइंडर में कहा कि चोकसी को जांच में शामिल होने के कई मौके दिए गए लेकिन वह सवालों के जवाब देने से बचता रहा। इस मामले में 17 जून उस समय प्रगति हुई जब चोकसी ने मुंबई हाईकोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि वह एंटीगुआ में रह रहा है।
उसने 13 हजार करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले की जांच में शामिल होने की इच्छा भी व्यक्त की। चोकसी ने यह भी कहा कि वह यात्रा करने के लिए मेडिकल रूप से फिट होने के तुरंत बाद ही भारत आएगा। उसने कहा कि वह खुद के द्वारा किए जा रहे दावे की जांच के लिए किसी भी एजेंसी की तरफ से मेडिकल जांच को तैयार है।