भ्रष्टाचार, पद का दुरुपयोग और आय से अधिक संपत्ति जमा करने के आरोपों से जूझ रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता छगन भुजबल की मुसीबत मंगलवार को और बढ़ गई। प्रवर्तन निदेशालय ने भुजबल उनके बेटे पंकज भुजबल, भतीजे समीर भुजबल और 18 अन्य लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं।
निदेशालय ने भुजबल के खिलाफ दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के साथ ही एक हाउसिंग प्रोजेक्ट से जुड़े मामले में इकॉनामिक्स केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआइआर) दर्ज की है। इससे पहले अपराध निरोधक ब्यूरो भुजबल के खिलाफ महाराष्ट्र सदन और कलीना लाइब्रेरी मामले में दो मामले दर्ज कर चुका है।
मंगलवार को इन्हीं मामलों में भुजबल के 16 ठिकानों पर ब्यूरो के अधिकारियों ने छापे मारकर तलाशी भी ली जबकि बुधवार को भुजबल के मुंबई एजुकेशनल ट्रस्ट के दफ्तर पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छापे मारे मगर यहां से कोई आपत्तिजनक दस्तावेज नहीं मिले, ऐसा ब्यूरो से जारी प्रेस बयान में कहा गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को भुजबल के खिलाफ महाराष्ट्र सदन और हाउसिंग मामले में दो ईसीआइआर दर्ज की। अपराध प्रक्रिया संहिता के तहत दर्ज होनेवाली प्राथमिकी की तरह ही इन ईसीआइआर का महत्व होता है। ईसीआइआर प्रिवेंशन आॅफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और विदेशी मुद्रा प्रबंधन कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज अपराध है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महाराष्ट्र सदन और कलीना लाइब्रेरी मामले में दर्ज प्राथमिकी और खुद निदेशालय के पास जो सबूत हैं, उनके आधार पर ये मामले दर्ज किए गए हैं।
भुजबल पर आरोप हैं कि लोक निर्माण विभाग में मंत्री रहते हुए उन्होंने दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन के लिए जो सौ करोड़ रुपए का ठेका दिया था, उसमें नियमों का अनदेखी की। इस ठेके के बदले में ठेकेदार ने भुजबल और उनके परिवार से जुड़ी कंपनी के खाते में करोड़ रुपए डाले। दूसरी ओर हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर शनिवार को तलोजा में भुजबल के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र आदि का मामला दर्ज किया गया था।
नई मुंबई में हेक्स वर्ल्ड कंपनी ने लोगों को दस फीसद अग्रिम रकम लेकर घर देने का वादा किया था। लगभग 2300 लोगों ने इसमें निवेश किया था। मगर हेक्स वर्ल्ड ने यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया तो, 25-30 लोगों ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया। हेक्स वर्ल्ड कंपनी की प्रमोटर कंपनी भुजबल के परिवार की है। लिहाजा इस मामले में निदेशालय ने रिपोर्ट दर्ज की है।
माना जा रहा है कि भुजबल के खिलाफ अभी और मामले दर्ज हो सकते हैं। इंडोनेशिया में भुजबल के बेटे पंकज भुजबल और भतीजे समीर भुजबल द्वारा खरीदी गई कोयला खदान मामले में हवाला के जरिए हुए लेनदेन की जांच भी चल रही है। समीर और पंकज ने पांच अन्य हिस्सेदारों के साथ मिलकर सिंगापुर में आर्मस्ट्रांग ग्लोबल और आर्मस्ट्रांग इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम से दो कंपनियां खोली थीं।
भारत स्थित कंपनी आर्मस्ट्रांग इंजीनियर ने 30 करोड़ रुपए सिंगापुर में इन कंपनियों को भिजवाए थे, मगर इसकी सूचना रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया को नहीं दी गई थी। सिंगापुर में हवाला के जरिए जो पैसे भिजवाए गए थे उसका इस्तेमाल इंडोनेशिया में कोयला खदान खरीदने में किया था। मामले से जुडेÞ सभी लोगों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अब इन सभी से पूछताछ की जाएगी। जल्दी ही इस मामले में भुजबल के खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है।