दिल्ली में आप नेता सत्येद्र जैन तो मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत के रिश्तेदारों पर ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। दोनों ही जगहों को मिलाकर 15 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है।
संजय राउत- शिवसेना नेता और विपक्ष की मुखर आवाजों में से एक संजय राउत के रिश्तेदारों की संपत्तियों को भी ईडी से सीज किया है। मुंबई में ईडी ने अपनी इस कार्रवाई में 11 करोड़ की प्रोपर्टी जब्त की है। इसमें से नौ करोड़ की प्रोपर्टी प्रवीण राउत की है तो वहीं दो करोड़ की संपत्ति संजय राउत की पत्नी की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में इन संपत्तियों को जब्त किया है। रिपोर्टों के अनुसार जब्त की गई इन संपत्तियों में मुंबई के अलीबाग में स्थित एक प्लॉट और दादर में स्थित एक फ्लैट को जब्त किया गया है।
ईडी की इस कार्रवाई पर राउत ने मीडिया को बताया कि उन्होंने इस मामले के बारे में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को पहले ही सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा- “अगर यह राजनीतिक बदले की बात है, तो मैंने राज्यसभा के सभापति को इस बारे में पहले ही बता दिया था। मुझ पर महाराष्ट्र सरकार को गिराने का दबाव डाला जा रहा है। अन्यथा मुझे केंद्रीय जांच एजेंसियों का सामना करना पड़ेगा। वे इस घर में आए और मुझे धमकाया। फिर कार्रवाई शुरू हुई।”
सत्येंद्र जैन – दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के रिश्तेदारों से 4.81 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है। ईडी ने ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है। आप नेता के परिवार के कुछ सदस्यों से जुड़े फर्मों को लेकर ये कार्रवाई की गई है। इसकी जांच पीएमएलए के तहत की जा रही है।
जब्त की गई संपत्तियां -‘अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, वैभव जैन की पत्नी स्वाति जैन, अजीत प्रसाद जैन की पत्नी सुशीला जैन और सुनील जैन की पत्नी इंदु जैन से संबंधित हैं।