ECI on SIR: भारत निर्वाचन आयोग ने 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के के लिए एसआईआर की प्रक्रिया के तहत डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की आखिरी तारीख को 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि सभी मतदाता बढ़ी हुई तारीख का लाभ लेते हुए जल्द से जल्द अपना एसआईआर का काम कंप्लीट कर लें।
आयोग ने उत्तर प्रदेश के लिए एसआईआर की ये तारीख 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। आयोग ने कहा कि देश के 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया के तहत राजनीतिक दलों के बीएलए को ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने से पहले मृत, ट्रांस्फर हुए और गैरमौजूद वोटर्स की लिस्ट दी जाएगी।
इन राज्यों में बढ़ी डेडलाइन
चुनाव आयोग ने जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर की डेडलाइन बढ़ाई है, वे यूपी के अलावा गुजरात मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ तमिलनाडु और अंडमान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: ‘SIR में एक भी नाम हटा तो…’ ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया ‘खतरनाक’

16 दिसंबर थी इलेक्टोरल रोल पब्लिश होने की तारीख
बता दें कि इन 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए गिनती का समय 11 दिसंबर 2025 तक था इलेक्टोरल रोल पब्लिश होने की तारीख 16 दिसंबर 2025 थी। गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए गिनती का समय 11 दिसंबर तक है। इन राज्यों में ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 16 दिसंबर 2025 को पब्लिश किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘क्या मेरा वोटर आईडी कार्ड रद्द हो जाएगा’, SIR के डर से जूझ रही सोनागाछी की सेक्स वर्कर्स
खास बात यह है कि बंगाल के लिए चुनाव आयोग ने किसी भी तरह के मोहलत का ऐलान नहीं किया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के सीईओ को निर्देश दिया है कि वह हाई राइज इमारतों और सोसाइटीज में रहने वाले वोटर्स की सुविधा को देखते हुए नए मतदान केंद्र को सृजित करें।
चुनाव आयोग ने राज्य के सीईओ से यह भी कहा है कि यह सुनिश्चित करें तो किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता न होने पाए। आयोग ने पश्चिम बंगाल के सीईओ से 31 दिसंबर तक ऐसे मतदान केंद्रों की सूची मुहैया कराने को कहा है।
यह भी पढ़ें: केंद्र ने 3 साल बाद पश्चिम बंगाल में मनरेगा को फिर से किया शुरू, रखीं ये विशेष शर्तें
