Earthquake Assam: असम के मोरीगांव में भूकंप आने से लोगों में हड़कंप मच। इस दौरान लोग अपने घरों से बाहर आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि गुरुवार सुबह असम के मोरीगांव में 5 रिक्टर पैमाने की तीव्रता का भूकंप आया।

भूकंप सुबह 2.25 बजे आया। भूकंप के केंद्र और उसके प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। 5 तीव्रता वाले भूकंप को मध्यम माना जाता है, जिससे घर के अंदर की वस्तुओं में कंपन, खड़खड़ाहट की आवाजें तथा मामूली क्षति होने की संभावना रहती है।

बता दें, इससे पहले 25 फरवरी, 2025 को कोलकाता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए , भूकंप का एपीसेंटर बंगाल की खाड़ी में बताया जा रहा है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल में 5.1 रही थी और यह सुबह 6.10 पर आया। पिछले कुछ दिनों में कई ऐसे भूकंप आ चुके हैं, बात चाहे हिमाचल प्रदेश की हो या फिर दिल्ली-एनसीआर की।

हिमाचल प्रदेश में 23 फरवरी, 2025 को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, मंडी में धरती कांपी है। इस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे, तब तो लोग डरकर घर से बाहर निकल गए थे।

एनसीएस ने इस भूकंप को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस भूकंप की तीव्रता 3.7 थी, यह 23 फरवरी को सुबह 8: 42 मिनट पर आया था। इस भूकंप के सबसे ज्यादा झटका मंडी में महसूस किए गए और इसकी गहराई 7 किलोमीटर थी। बड़ी बात यह है कि इससे ठीक पहले रात 2:00 बजे भी बंगाल की खाड़ी में भूकंप आया था, उसकी तीव्रता 4 मापी गई थी। पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसे ही भारत में भूकंप के कई झटके महसूस किए गए हैं।

बिहार में NDA के निशाने पर रहेगा लालू-राबड़ी का ‘जंगल राज’, RJD इस चुनौती से कैसे निपटेगी?

इससे पहले 17 फरवरी, 2025 को दिल्ली और एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई और इसका केंद्र दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में था।

भूकंप सुबह करीब 5:36 बजे आया और 6-7 सेकंड तक जारी रहा, जिससे कई इलाकों में लोग अचानक दहशत में घरों से बाहर निकल आए। दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-

भगदड़ से लेकर 66 करोड़ श्रद्धालुओं की डुबकी तक, 10 प्वाइंट्स में जानिए महाकुंभ 2025 की बड़ी बातें

‘जब नीतीश कुमार अपना फोन उठाते हैं तो BJP का दिल धक-धक होता है’, बिहार कैबिनेट विस्तार पर कांग्रेस का तंज