Earthquake in Myanmar: म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया है। इस भूकंप की वजह से म्यांमार में कई इमारतों के झुकने की खबर है। म्यांमार के पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में इस भूकंप की वजह से एक निर्माणाधीन इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई। बताया जा रहा है कि इस भूकंप का असर बांग्लादेश और भारत सहित कई देशों में महसूस किया गया। जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में म्यांमार के मांडले में ढही हुई इमारतें और शहर की सड़कों पर बिखरा हुआ मलबा दिखाया गया। मांडले शहर में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने रॉयटर्स को बताया, “जब सब कुछ हिलने लगा तो हम सभी घर से बाहर भागे। मैंने अपनी आंखों के सामने एक पांच मंजिला इमारत को गिरते हुए देखा। मेरे शहर में हर कोई सड़क पर है और कोई भी इमारतों के अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा है।”
Myanmar-Thailand Earthquake LIVE UPDATES
बैंकॉक में भूकंप से कितना नुकसान?
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार दोपहर को 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई। इस घटना में लोगों के हताहत होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं।
पुलिस ने न्यूज एजेंसी AP को बताया कि वे बैंकॉक के ‘चटुचक मार्केट’ के पास स्थित घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं और उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इमारत ढहने के समय कितने मजदूर वहां मौजूद थे। बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं।
भूकंप आते ही ग्रेटर बैंकॉक में बजने लगे अलार्म
न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ग्रेटर बैंकॉक की आबादी 170 लाख से अधिक है, यहां बहुत बड़ी संख्या में लोग बहु-मंजिला इमारतों वाले अपार्टमेंट्स में रहते हैं। दोपहर में भूकंप के इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले सेंट्रल बैंकॉक की ऊंची इमारतों और होटल से लोगों को बाहर निकाला गया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल’ में पानी में लहरें उठती दिखीं।