शनिवार सुबह को जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की समीक्षा के अनुसार सुबह 9.45 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान रहा। जिसके बाद पाकिस्तान, दिल्ली एनसीआर और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए।
हालांकि अभी तक किसी भी संपत्ति के नुकसान, चोट या मौत की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। भूकंप की गहराई करीब किलोमीटर तक रही। पीटीआई की रिपोर्ट्स के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में भूकंप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।