देश के विभिन्न हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और स्थिति का जायजा लेने के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। प्रधानमंत्री ने बिहार, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और वह स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
भूकंप के तुरंत बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हम और जानकारी पता लगाने में जुटे हैं तथा देश और नेपाल में प्रभावितों तक पहुंचने की दिशा में काम कर रहे हैं।’’भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.9 मापी गयी है और इसका केंद्र नेपाल में स्थित है।
भूकंप के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने मंत्रियों एवं शीर्ष अधिकारियों की दोपहर बाद तीन बजे एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
PM has convened a high level meeting with Ministers & top officials at 3 PM in the wake of the situation arising due to the Earthquake.
— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग से बात की। प्रधानमंत्री ने बिहार में सीतामढ़ी के सांसद से भी बात की।
PM has taken report of the situation in districts of UP & Bihar that are bordering Nepal. He has also spoken to the Sitamarhi MP. — PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015
एक अन्य ट्वीट में पीएमओ ने कहा कि भूकंप की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की।
Due to the situation after the Earthquake the PM has spoken to Madhya Pradesh CM Shri @ChouhanShivraj ji.
— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015
प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बात की।
The Prime Minister spoke to West Bengal Chief Minister @MamataOfficial ji on the situation arising in the wake of the Earthquake.
— PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015
भूकंप के बाद प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बात की।
प्रधानमंत्री ने नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव से भी बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं जो विदेश में हैं। उन्होंने नेपाल के राष्ट्रपति श्री राम बरन यादव से बात की है।’’
PM is trying to reach Nepal PM Shri Sushil Koirala, who is abroad. He has spoken to President of Nepal Shri Ram Baran Yadav. — PMO India (@PMOIndia) April 25, 2015
नेपाल की राजधानी काठमांडो में जबरदस्त भूकंप आया है जिससे जानमाल के भारी नुकसान की खबर है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भूकंप के मद्देनजर भूटान में भारतीय दूतावास से बात की। दूतावास भी भूटान के शीर्ष अधिकारियों के संपर्क में है।