तकनीक ने यह संभव भी कर दिखाया है। यदि आपके अंदर कोई कौशल है तो आपको किसी नौकरी की जरूरत नहीं है। आप अपने कौशल के दम पर घर बैठे कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको घर बैठे कमाई करने की तीन वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं।

कैम्बली : यह एक अंग्रेजी सिखाने की वेबसाइट है। अगर आप अंग्रेजी में मास्टर हैं तो यह वेबसाइट आपको घर बैठे शानदार कमाई करने का मौका देती है। इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कराने के बाद पढ़ाना शुरू कर सकता है। इस वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए किसी भी अनुभव, प्रमाणपत्र या योग्यता की आवश्यकता की जरूरत नहीं होती है। यहां पर आप अपने समय के हिसाब से काम कर सकते हैं। भुगतान के लिए लंबा इंतजार भी नहीं करना होता है क्योंकि यह वेबसाइट साप्ताहिक आधार पर भुगतान करती है।

रेव डाट काम : रेव वेबसाइट वीडियो और आडियो फाइल को टेक्स्ट फाइल में बदलने के लिए भुगतान करती है। इस टेक्स्ट का उपयोग यूट्यूब के कैप्शन आदि में किया जाता है। इस कार्य को मुफ्त के ऐप से किया जा सकता है और रेव वेबसाइट से कमाई की जा सकती है। वेबसाइट आनलाइन भुगतान करती है।

ट्राईमाईयूआइ डाट काम : इस वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए एक फार्म भरना होता है। इसके बाद आपको वेबसाइट के यूआइ का विश्लेषण करना होगा। जैसे उसमें क्या बेहतर है, क्या अच्छा नहीं है, क्या बदलाव किए जा सकते हैं आदि। इस जानकारी के लिए वेबसाइट अच्छा भुगतान करती है। यह वेबसाइट भी साप्ताहिक आधार पर भुगतान करती है। इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद ही आपको वेबसाइट का यूआइ के विश्लेषण का काम मिलेगा।

प्रस्तुति : सुशील राघव