Dwarka (Delhi) Election/Chunav Result 2025: दिल्ली की सत्ता अरविंद केजरीवाल से दूर हो गई है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान द्वारका विधानसभा सीट चर्चा में थी। यहां से आम आदमी पार्टी ने वर्तमान विधायक विनय मिश्रा हार चुके हैं और बीजेपी के प्रद्युमन राजपूत की जीत हो चुकी है।

द्वारका विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने विनय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया था तो वहीं भाजपा ने प्रद्युमन राजपूत को उम्मीदवार बनाया। कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट से आदर्श शास्त्री को उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में बीजेपी और आप के बीच कांटे की लड़ाई मानी जा रही थी। पिछली बार भी यहां पर कांटे की लड़ाई हुई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आपविनय मिश्रा58283 (जीते)
बीजेपीप्रद्युमन राजपूत66821
कांग्रेसआदर्श शास्त्री6580

2020 में आम आदमी पार्टी ने दर्ज की थी जीत

2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने द्वारका विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। आम आदमी पार्टी के विनय मिश्रा को 71,003 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन राजपूत को 56,616 वोट मिले थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने इस सीट से 14,387 वोटों से जीत दर्ज की थी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार आदर्श शास्त्री थे, जिन्हें 6,757 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप विनय मिश्रा71,003
बीजेपीप्रद्युमन राजपूत56,616
कांग्रेसआदर्श शास्त्री 6,757

आम आदमी पार्टी ने पहली बार दर्ज की थी जीत

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में द्वारका विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदर्श शास्त्री को 79,729 वोट मिले थे। जबकि भाजपा के प्रद्युमन राजपूत को 40,363 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार महाबल मिश्रा तीसरे नंबर पर थे, जिन्हें 12,532 वोट मिले थे।

पार्टीउम्मीदवारवोट
आप आदर्श शास्त्री 79,729
बीजेपीप्रद्युमन राजपूत 40,363
कांग्रेसमहाबल मिश्रा12,532