देशभर में दशहरे का पर्व गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। लोग रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन देखने के लिए अपने-अपने शहरों के रामलीला मैदान में उमड़ पड़े। कई जगहों पर बारिश होने की वजह से दशहरे का पर्व मनाने के लिए जुटे लोगों का मजा किरकिरा हो गया लेकिन फिर भी देश भर के तमाम शहरों में रावण के पुतले जलाए गए। रावण के अलावा मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों को भी आग के हवाले किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लाल किले पर आयोजित दशहरा समारोह में भाग लिया।

पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज में स्थित आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा समारोह में भाग लेना था लेकिन बारिश के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो सके। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बारिश के कारण पीतमपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।

दशहरा रैली से केंद्र पर जमकर बरसे उद्धव ने BJP को बताया ‘अमीबा’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ आतंकवाद के रावण पर निर्णायक विजय का प्रतीक है। लाल किले के माधवदास पार्क में ‘‘रावण दहन’’ के अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से धनुष-बाण चलाते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार हमेशा से बुराई पर अच्छाई, अहंकार पर विनम्रता और घृणा पर प्रेम की विजय का प्रतीक रहा है।

भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग लाल किले पर रावण के पुतले का दहन देखने के लिए इकट्ठा हुए। राष्ट्रपति ने लोगों से आंतरिक बुराइयों पर विजय पाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘यह आयोजन केवल बाहरी रावण का नाश करने के लिए ही नहीं बल्कि हमारे भीतर के रावण का भी अंत करने के लिए है। तभी समाज शांति एवं सद्भाव के साथ आगे बढ़ सकता है।’’ स्मृति ईरानी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।

अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और सोनाली बेंद्रे समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर दशहरा की बधाई दी।

दशहरे के मौके पर दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों और शहरों में पुलिस अलर्ट मोड पर रही। दिल्ली की इंद्रप्रस्थ रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेश बिंदल ने बताया कि बारिश के कारण पुतले पूरी तरह भीग गए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा, “विजया दशमी बुराई और असत्य पर अच्छाई और धर्म की विजय का उत्सव है। साहस, ज्ञान और भक्ति सदैव हमारा मार्गदर्शन करें। मैं अपने सभी देशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।”

दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये टॉप 10 मैसेज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के सीमावर्ती शहर भुज के निकट एक सैन्य अड्डे पर सैनिकों के साथ दशहरा मनाया और शस्त्र पूजा की। अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि सीमापार आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयादशमी के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा की। इसके अलावा कर्नाटक के मैसूर, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब सहित दक्षिण के तमाम राज्यों में भी लोगों ने धूमधाम से दशहरे का त्योहार मनाया।

‘आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी’