Panipat Murder: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता रविंदर मिन्ना की शुक्रवार देर शाम पानीपत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने JJP नेता के साथ उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति पर भी गोली मारी है। दोनों घायल हो गए, जबकि JJP नेता की मौत हो गई। आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं। इस बात की जानकारी पानीपत पुलिस ने दी है।

घटना शुक्रवार को पानीपत के विकास नगर इलाके में हुई, जहां जेजेपी नेता रविंद्र मिन्ना अपने घर के पास थे। तभी हमलावर ने उन पर अचानक गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही रविंद्र लहूलुहान होकर गिर पड़े, जबकि उनके चचेरे भाई और एक अन्य व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हो गए।

हमलावर की पहचान गांव जागसी के रहने वाले रणबीर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हमले में घायल दोनों व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

‘पंजाब पुलिस आर्मी वालों को सेकेंड ग्रेड सिटीजन मानती है’, कर्नल बाथ की पत्नी बोलीं- मेरा बेटा इस देश में रहना चाहता…

पुलिस फिलहाल सभी एंगल से जांच कर रही है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी या इसके पीछे कोई और वजह है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

रविंद्र मिन्ना की हत्या से उनके परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। जेजेपी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-

‘पंजाब पुलिस आर्मी वालों को सेकेंड ग्रेड सिटीजन मानती है’, कर्नल बाथ की पत्नी बोलीं- मेरा बेटा इस देश में रहना चाहता…

परिसीमन पर विपक्षी दलों ने बुलाई बड़ी बैठक, मोदी सरकार के खिलाफ होंगे एकजुट