7th Pay Commission के तहत नया साल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स (Central Government employees Pensioners) को खुशखबरी देने वाला है। क्‍योंकि AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी हुए हैं, जिससे पता चलता है कि एक बार फिर कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता (DA) में इजाफा होगा। हालाकि यह इजाफा दो फीसद का बताया जा रहा है। लेकिन यह आंकड़े नंवबर माह के हैं तो इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के आंकड़े जारी होने के बाद कुछ DA में इजाफा 34 फीसद हो जाएगा। यानी महंगाई भत्‍ते में तीन परसेंट का इजाफा होगा। इससे कर्मचारियों के सैलरी में 20,000 रुपये तक का इजाफा होगा।

केंद्र सरकार से कर्मचारी संगठन और कर्मचारियों की मांग है कि उनके बकाया डीए का भुगतान जल्‍द कर दिया जाए और साथ ही इस बार डीए में भी इजाफा करते हुए 34 फीसद कर द‍िया जाए। हालाकि अभी सरकार की ओर से इसे बढ़ाने को लेकर कोई संकेत नहीं आए हैं। वहीं बकाया 18 महीने के डीए को लेकर कहा जा रहा है कि सरकार इस पर फैसला इस महीने के अंत तक कैबिनेट बैठक के दौरान ले सकती है। अगर बकाया डीए का भुगतान किया जाता है तो कर्मचारियों को 2 लाख रुपये तक की रकम मिलेगी।

मिनिमम सैलरी में होगा इजाफा
7 वां वित्‍त आयोग के तहत अगर सरकार इस बार फिटमेंट फैक्‍टर को बढ़ाती है तो कर्मचारियों के न्‍यूनतम सैलरी में 8000 रुपये तक का इजाफा होगा। यानी अग‍र किसी की सैलरी 18000 रुपये है तो इस बढ़ोतरी के बाद उसकी सैलरी 26,000 रुपये हो जाती है। फिलहाल में फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) अभी 2.57 दिया जा रहा है। अगर इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो सैलरी की न्यूनतम सीमा 26000 रुपए होगी। बता दें कि इससे पहले 7वां वेतन आयोग से पहले 2016 में फिटमेंट फैक्‍टर में बढ़ोतरी की गई थी।

यह भी पढ़ें: COVID-19 को लेकर क्या लोगों के खाते में सरकार भेज रही 5000- 5000 रुपये? जानिए इस पीछे की सच्‍चाई

50 हजार रुपये के आसपास हो जाएगी सैलरी
यहां पूरी कैलकुलेशन जानें तो अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी होगी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपये होगी। इसी तरह 3.68 पर न्‍यूनतम सैलरी पर कैलकुलेशन किया जाए तो सैलरी होगी 26000X3.68= 95,680 रुपये। इन दोनों को आपसे में माइनस किया जाए तो कुल बढ़ोतरी 95,680-46,260 = 49,420 रुपये होगी।