एनसीपी नेता नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच की तल्खी दिन ब दिन लगातार बढ़ती जा रही है। हालिया घटनाक्रम में उद्धव के मंत्री ने कहा कि आर्यन खान की बेल के बाद मामला खत्म नहीं हुआ। बल्कि पिक्चर अभी बाकी है। उनका कहना है कि 2-3 तारीख को आर्यन को खींचकर एनसीबी के लॉकअप ले जाने वाला शख्स काशिफ खान जेल में है और समीर वानखेड़े जेल जाने से बचने के लिए कोर्ट में गुहार लगा रहा है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि वानखेड़े को गिरफ्तार करने के 72 घंटे पहले नोटिस देना होगा।

मलिक ने कहा कि फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान एक ड्रग माफिया है। वह पूरे देश में ड्रग व सेक्स रैकेट चलाता है। उन्होंने आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े की काशिफ खान से दोस्ती है। उस दिन क्रूज पर काशिफ भी मौजूद था, लेकिन समीर वानखेड़े ने उसे गिरफ्तार नहीं किया था। गौरतलब है कि बांबे हाईकोर्ट में एक पीआईएल भी दायर हो चुकी है। यह याचिका कौसर अली सैय्यद, एक व्यापारी और मौलाना दायर की है। याचिका में कहा गया है कि मलिक एनसीबी का मनोबल गिरा रहे हैं।

नवाब मलिक ने कहा कि भ्रष्टाचार और रिश्वत मामले में समीर वानखेड़े पर मुंबई पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से इस मामले में चार सदस्यीय जांच समिति बनाई गई थी। वानखेड़े ने इस फैसले को कोई में मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया था कि समीर वानखेड़े की गिरफ्तारी या कोई भी कार्रवाई से पहले मुंबई पुलिस को 72 घंटे नोटिस देना होगा। इसके अलावा उन्होंने आरोपों की जांच स्वतंत्र जांच एजेंसी से कराने की मांग की थी। महाराष्ट्र के मंत्री का कहना है कि वानखेड़े बीजेपी का एजेंट है। वह महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश कर रहा है।

नवाब मलिक ने वानखेड़े पर दलित का हक छीनकर नौकरी लेने का आरोप भी लगाया। मलिक ने कहा था कि वानखेड़े ने नकली जन्म व जाति का सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी पाई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति फर्जी कागजातों के आधार पर अनुसूचित जाति के कोटे में नौकरी हासिल करता है, उसने एक दलित व्यक्ति का हक छीन है। इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए दोनों वानखेड़े की पहली शादी का फोटो भी जारी किया था। नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े की आड़ में बीजेपी बालीवुड को बदनाम करके इसे कहीं बाहर ले जाना चाहती है। लेकिन उन्हें नहीं पता कि इसकी जड़े कितनी गहरी हैं। मराठी मूल के लोगों ने इसे बनाने में जी-जान से कोशिश की थी।

हालांकि, काशिफ खान के साथ नाम जुड़ने के बाद वानखेड़े ने किसी भी प्रकार की टिप्प्णी करने से इंकार कर दिया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बस इतना कहा है कि नवाब मलिक के आरोप झूठे हैं और वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। उधऱ, वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव ने कहा कि जब उनके परिवार में सब हिंदू हैं तो उनका बेटा कहां से मुस्लिम हो गया?. उन्होंने कहा कि ये बात नवाब मलिक को समझनी चाहिए। मालिक ऐसे ही बोलते रहे तो हमें उन पर मानहानि का केस करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वो दलित हैं तो उनका बेटा मुस्लिम कैसे हो सकता है?