प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का तीसरा दिन है। पीएम मोदी ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ व्हाइट हाउस में बात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा दोनों देश कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान बताया गया कि किन-किन समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
हथियारबंद ड्रोन
भारत के जनरल एटोमिक्स के MQ-9 रीपर हथियारबंद ड्रोन की खरीद पर घोषणा की है। भारत के इस कदम से हिंद महासागर के अलावा चीन के साथ सीमा पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा की क्षमताओं को मजबूती मिलेगी। यह ड्रोन 500% अधिक पर पेलोड ले जा सकता है और पहले के MQ 1 की तुलना में 9 गुना ज्यादा हॉर्स पावर का है।
रक्षा क्षेत्र में बड़ा समझौता
भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र में बड़ा समझौता हुआ है। भारत में अब लड़ाकू जेट इंजनों का उत्पादन होगा। GE एयरोस्पेस ने भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों तेजस के लिए संयुक्त रूप से लड़ाकू जेट इंजनों का उत्पादन करने के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौता किया है।
अंतरिक्ष
दोनों देशों की ओर से घोषणा की गई कि 2024 में भारत और अमेरिका मिलकर एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने के लिए सहयोग कर रहे हैं। इसके अलावा भारत ने आर्टेमिस समझौते में भी शामिल होने का फैसला किया है। बता दें कि इस समझौते के तहत समान विचारधारा वाले देश अंतरिक्ष में संयुक्त मिशन पर काम करते हैं।
सेमीकंडक्टर निर्माण
पीएम मोदी ने भारत में सेमीकंडक्टर निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी को भी आमंत्रित किया है। भारत के इस कदम से चीन को बड़ा झटका लगेगा। इसके अलावा टेक्नोलॉजी और अच्छी पैकेजिंग क्षमताओं में वृद्धि के लिए भारत में एप्लाइड मैटेरियल्स को भी पीएम मोदी ने न्योता दिया है।
H1-B वीजा को लेकर बड़ा ऐलान
वहीं अमेरिका ने H1-B वीजा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अमेरिका अब ऐसा H1-B वीजा देगा, जिससे देश में रहकर ही रिन्यू किया जा सकेगा। इससे अमेरिका में रहने वाले हजारों भारतीय प्रोफेशनल्स को मदद मिलेगी और उन्हें अपना वीजा रिन्यू कराने के लिए यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। अमेरिका में रहकर ही वे अपने वीजा को रिन्यू करा सकते हैं और इससे उन्हें काफी मदद मिलेगी।