पंजाब के होशियारपुर में शनिवार को एक बेहद दर्दनाक हादसे में रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रेलर को पीछे से स्टोन क्रशर से भरे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर का ड्राइवर अपने ही ट्रैक्टर के टायरों के बीच फंस गया और 500 मीटर तक घिसटता रहा। इससे उसके शरीर के टुकड़े सड़क पर बुरी तरह से बिखर गये। दुर्घटना तड़के शाहपुर गांव के पास हुई।
ट्रैक्टर में रेत भरी थी, स्टोन क्रशर से भरे ट्रक ने मारी थी टक्कर
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रेलर का ड्राइवर रूपनगर जिले के भंगलान खेड़ा गांव निवासी 21 वर्षीय सुखदेव सिंह सुबह-सुबह अपनी गाड़ी में रेत भरकर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए स्टोन क्रशर से भरे एक ट्रक ने उसे तेजी से टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर सुखदेव चलते ट्रैक्टर से गिरकर पीछे के पहिए के नीचे आ गया और घिसटता हुआ पांच सौ मीटर चला गया। ट्रक की रफ्तार काफी तेज होने से हादसे के बाद भी ट्रैक्टर चलता रहा।
आरोपी ड्राइवर ट्रक समेत फरार
पुलिस के मुताबिक “घटना इतनी दुखद थी कि पीड़ित के शरीर के अंग अलग-अलग दिशाओं में बिखर गए। टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर वाहन समेत वहां से भाग निकला।”
होशियारपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मेजर सिंह ने कहा कि सुखदेव के पिता जसविंदर सिंह के नेतृत्व में गुस्साए रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने पीड़ित के शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया और ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए छह घंटे तक सड़क जाम कर दी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग मौके से हटे।
कुछ दिन पहले इसी तरह की घटना यूपी के गाजियाबाद में हुई थी। इसमें एक कार सवार बीच सड़क पर बैठे शख्स को कुचल दिया था। घटना में सड़क पर बैठे शख्स की मौत हो गई है। बताते हैं कि शख्स सड़क पर बैठा था, इसी दौरान एक कार सवार आया और गाड़ी चढ़ा दी।
कार सवार ने ना सिर्फ शख्स के ऊपर गाड़ी चढ़ाई, बल्कि जब शख्स कार में फंस गया तो उसे कुछ दूर तक घसीटता भी रहा। वहां मौजूद कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, जिसमें यह घटना भी कैद हो गई।