राष्ट्रीय जनता दल (आरडेजी) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मंगलवार (20 नवंबर) रात मां राबड़ी देवी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वे लोग उनकी चिंता न करें। वह जल्द ही पटना पहुंच जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज प्रताप उस दौरान उत्तर प्रदेश के वृंदावन में थे, जहां से वह प्रयागराज में गंगा नहाते (संगम) हुए 23 नवंबर को पटना लौटेंगे। आपको बता दें कि उन्होंने एक नवंबर को पटना स्थित फैमिली कोर्ट में पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी, जिसके बाद से वह घर से बाहर हैं। वह इन दिनों विभिन्न मंदिरों के दर्शन पर निकले हुए हैं।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस दौरान तेज प्रताप की मथुरा में लक्ष्मण प्रसाद नाम के दोस्त से बातचीत हुई। उन्होंने प्रसाद से कहा, “मेरा घर में किसी से झगड़ा या मनमुटाव नहीं हुआ है।” सूत्रों ने यह भी बताया कि पिता की तबीयत जल्द ठीक हो, इसकी कामना के लिए वह मथुरा में ठहरे।
प्रसाद से आगे वह बोले, ‘मैं छोटे भाई तेजस्वी को बहुत चाहता हूं। मेरा भाई राजनीति का अर्जुन है, जिसके लिए मैं कुछ भी कर गुजरने को तैयार हूं।’ लक्ष्मण ने सूत्रों को आगे बताया कि तेज प्रताप लगातार मां, भाई व बहन मीसा से बीच-बीच में बात कर रहे हैं।
हालांकि, तेज प्रताप के घर वाले उन्हें तलाक न लेने को लेकर लगातार समझा रहे हैं। मगर जानकारों का कहना है कि वह अपना फैसला नहीं बदलेंगे। माना जा रहा है कि घर वाले इस मामले में सुलह को लेकर उन पर दबाव न बनाए, इसी वजह से वह घर से बाहर हैं। तलाक की अर्जी पर 29 नवंबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है।

इससे पहले, राबड़ी ने उम्मीद जताई थी कि तेज प्रताप जल्द ही घर वापस आ जाएंगे। बकौल बिहार की पूर्व सीएम, “वह मेरे बेटे हैं और वह घर जरूर आएंगे।” गौरतलब है कि ऐश्वर्या से तेज प्रताप की शादी इसी साल हुई थी, जो कि पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती व आरजेडी के मौजूदा विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं।