Rajya Sabha Debate: केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Singh Puri) ने राज्यसभा में कहा कि उन्हें झुग्गी (Slum) शब्द पसंद नहीं है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सांसद मनोज झा (Manoj Jha) से कहा कि झुग्गी शब्द का इस्तेमाल नहीं करें। क्योंकि यह अपमानजनक है और नीतियों की नाकामी की ओर इशारा करता है। उनकी बातों पर मनोज झा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पुरी शब्दों का प्रयोग करने में विंस्टन चर्चिल (Winston Churchill) को भी मात देते हैं।

Rajya Sabha में हरदीप सिंह पुरी ने सही शब्दों का इस्तेमाल करने कहा

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को राज्यसभा ( Rajya Sabha) में विपक्ष के कुछ सांसदों को उनकी भाषा को ठीक करने का अनुरोध किया। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री पुरी ने राजद सांसद मनोज झा की ओर इशारा करते हुए कहा कि अनौपचारिक समझौता जैसे शब्द का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली सरकार (Delhi Government) से भी इस शब्द का उपयोग करने का आग्रह कर चुके हैं।

Rehabilitation Policy को लेकर था Manoj Jha का सवाल

मनोज झा (Manoj Jha) ने केंद्रीय मंत्री पुरी से झुग्गियों को उजाड़ने और विस्थापितों के पुनर्वास पर सरकार की नीतियों के बारे में पूछा था। केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनके जवाब में राज्यसभा को बताया कि दिल्ली में 300 से अधिक ‘झुग्गी’ समूहों में से केंद्र सरकार ने 210 का सर्वेक्षण किया है। मंत्री पुरी ने कहा कि एक जनवरी 2006 से पहले बनी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों को बिना वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराये नहीं हटाया जाना है। उन्होंने कहा कि साल 2015 से पहले बनी निजी झुग्गियों को भी वैकल्पिक आवास प्रदान किए बिना तोड़ा नहीं जाना है। हालांकि, 2015 के बाद की किसी भी ‘झुग्गी’ को वैकल्पिक आवास प्रदान किए बिना तुरंत हटा दिया जाएगा।

Toolkit शब्द पर भी एतराज जता चुके हैं Hardeep Puri

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एनसीपी (NCP) की फौजिया खान को परिवहन में लैंगिक समानता पर विश्व बैंक टूलकिट (Toolkit) के बारे में पूछने पर बताया था कि उन्हें “टूलकिट” शब्द के साथ समस्या है। मंत्री पुरी सही शब्दों के इस्तेमाल को लेकर बीच-बीच में साथी सांसदों को जागरूक करते रहते हैं।