Modi Government 11 Years: मोदी सरकार के केंद्र में 11 साल पूरे हो गए हैं। इस पर विपक्षी दल लगातार हमलावर है। इसी बीच, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने एनडीए सरकार पर कानून पारित करके मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन महंगाई की समस्या से निपटने में विफल रहा। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा , ‘मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आप मुसलमानों के खिलाफ तीन तलाक का कानून लाए। मुसलमानों के खिलाफ वक्फ का कानून लाए। आप इस देश में वह सब कुछ कर रहे हैं जो मुसलमानों के खिलाफ है।’
कांग्रेस नेता ने नोटबंदी , अनुच्छेद 370 को हटाने, किसानों की बात न सुनने और महंगाई पर काबू न रखने की आलोचना करके मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की विफलताओं को उजागर किया। उन्होंने कहा, ‘आपको यह नहीं पता कि नोटबंदी के दौरान, गर्मियों के दौरान, कितने लोग मारे गए, यह आपका माइनस पॉइंट है और आप इसे प्लस पॉइंट मानते हैं। आप दावा करते थे कि नोटबंदी से कालाधन खत्म हो जाएगा, क्या यह खत्म हो गया? यह भी कहा कि आतंकवाद खत्म हो जाएगा, लेकिन क्या आतंकवाद खत्म हो गया? अभी पहलगाम में इतने लोग मारे गए।’
क्या आपने मंहगाई कम की – राशिद अल्वी
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर को लेकर भी कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, ‘आपने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, लोगों को जेल में डाला और वहां 8 लाख सैनिक तैनात किए, लेकिन पिछले 11 सालों में क्या आपने लोगों को रोजगार दिया, क्या आपने महंगाई कम की? जो पेट्रोल-डीजल आपने 35-40 रुपये में खरीदा है , वही आप देश के लोगों को 100 रुपये में दे रहे हैं। किसान दो साल तक बैठे रहे, आप उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे।’
ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय प्रधानमंत्री कैसे ले सकते हैं
जेपी नड्डा ने गिनवाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। जेपी नड्डा ने कहा, ‘देश में 11 साल पहले, तुष्टिकरण व समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखना राजनीतिक संस्कृति का तरीका बन गया था। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली जिम्मेदार व जवाबदेह सरकार आई है, जिसने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। हम जो काम कर रहे हैं, उसे जनता के सामने रखें। पिछले 11 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला है।’
जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘पिछले 11 सालों में हम ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं। देश मान चुका था कि ये संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया। लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा। ये बदलाव, मोदी सरकार की बोल्ड डिसीजन की वजह से आया है।’ जेपी नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें यहां क्लिक कर पढ़ें…