Smriti Irani: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि मेरे जैसे लोग राजनीति में आए हैं, लेकिन मेरी इच्छा देश के लिए काम करने की है। स्मृति ईरानी ने NDTV को दिए एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही।

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 55,000 से ज्यादा मतों के अंतर से हराकर बड़ी जीत हासिल की की थी। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी उसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा से हार गईं। जिन्होंने अपने पहले चुनावी मुकाबले में 1.6 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी।

जब स्मृति ईरानी से सवाल किया गया कि वे अपनी बतौर सांसद वाली जिंदगी (Parliamentary Life) को याद करती हैं, इस पर उन्होंने कहा कि मुझे कोई FOMO नहीं होता है, उल्टा कांग्रेस को ROMO हो गया है।

यह भी पढ़ें- ‘एंट्री से पहले हिंदू देवी-देवताओं की पूजा जरूरी’, महाराष्ट्र में गरबा के लिए VHP ने जारी की एडवाइजरी

बता दें, जब लोग किसी पार्टी, इवेंट या नए ट्रेंड का हिस्सा नहीं बन पाते, तो अक्सर उन्हें डर या बेचैनी होती है कि “सब मज़े कर रहे होंगे और मैं पीछे रह गया” — यही होता है FOMO (Fear of Missing Out), यानी कुछ मिस करने की चिंता। लेकिन कभी-कभी वही स्थिति उलटी राहत भी देती है, जैसे कोई सोचता है कि “चलो अच्छा हुआ मैं नहीं गया, भीड़-भाड़ और शोर से बचकर घर पर चैन मिला” — इसे कहते हैं ROMO (Relief of Missing Out), यानी मिस करके भी सुकून पाना।

विपक्ष द्वारा “वोट चोरी” शब्द के बार-बार इस्तेमाल पर ईरानी ने कहा कि जब मैं ‘वोट चोरी’ शब्द सुनती हूं तो मुझे लगता है कि यह भारतीय लोकतंत्र का अपमान है, क्योंकि यह विपक्ष द्वारा तब किया गया हमला है, जब वह मतदाताओं का विश्वास जीतने में विफल रहा है।”

यह भी पढ़ें- पीयूष गोयल के अमेरिका जाने की तारीख आ गई सामने, ट्रेड डील पर होगी बातचीत