झारखंड के डालटनगंज में राज्य की सत्ताधारी भाजपा सरकार में मंत्री सीपी सिंह को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। राज्य के शहरी विकास मंत्री सिंह यहां 34 करोड़ रुपये लागत वाले 30 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करने के लिए आए थे। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार करते हुए जब मंत्री ने यह सवाल पूछा तो भीड़ शांत रह गई।
द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार्यक्रम करीब ढाई घंटे चला जिसमें 1200 के आसपास लोग शामिल थे। इनमें काफी महिलाएं भी थीं। हालांकि, सिंह जब बोलने के लिए खड़े हुए तो उस वक्त कुछ लोग जाने लगे थे। सिंह ने जनता से अपील की कि वे पांच मिनट बैठ जाएं। साथ ही आश्वासन दिया कि वह लंबा भाषण नहीं देंगे। तब तक सिंह 20 प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रख चुके थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, जनता में उत्साह की कमी को भांपते हुए सिंह ने पूछा, ‘क्या आपने कमल देखा है? आप धन की देवी लक्ष्मी की तस्वीर को एक नजर देखिए, वहां आप कमल को देख सकती हैं। कमल बीजेपी पार्टी का चिह्न है। यह मोदी जी का चिह्न है। क्या आप जानते हैं कि मोदीजी कौन हैं?’ जनता इस सवाल पर खामोश बैठी रही। इसके बाद, सिंह ने वे योजनाएं गिनाईं जो मोदी और रघुवर दास सरकार ने जनता की भलाई के लिए शुरू की थीं।
खामोश बैठी जनता से मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों ने लड़कियों को स्कॉलरशिप के अलावा अच्छी सड़कें, मुफ्त गैस चूल्हे, मुद्रा लोन और किसानों को मौद्रिक सहायता भी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब भीड़ ने तब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो मंत्री ने पूछा कि क्या पिछली सरकारों ने उन्हें मुफ्त एलपीजी सिलिंडर और गैस चूल्हे दिए हैं? फिर भी जवाब न मिलने पर मंत्री ने कहा, ‘आप सभी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन इसे स्वीकार करने में संकोच कर रहे हैं। यह अच्छी बात नहीं है।’
