दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो स्टेशनों पर कैब की समस्या को खत्म करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कमर कस ली है। डीएमआरसी ने बुधवार को घोषणा की कि वह इस महीने के अंत तक एनसीआर के 10 मेट्रो स्टेशनों पर भारत टैक्सी मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से कैब सर्विस शुरू करेगी। अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा डीएमआरसी के सारथी ऐप के जरिए होगी और बाइक टैक्सी, ऑटो रिक्शा और कैब जैसे वाहन उपलब्ध कराएगी।
बुधवार को DMRC ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड (STCL) के साथ एक आधिकारिक समझौता (MoU) साइन किया है। इस साझेदारी के तहत अब मेट्रो स्टेशनों पर ‘Bharat Taxi’ के नाम से एक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म होगा जो यात्रियों को बेहद किफायती दरों पर उनके गंतव्य तक पहुंचाएगा।
शुरुआत में 10 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी कैब,बाइक की सुविधा
इस योजना के तहत दिल्ली-एनसीआर के 10 सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों को चिह्नित किया जा रहा है। DMRC अधिकारियों के अनुसार, इन स्टेशनों का चयन एक विशेष सर्वे के आधार पर किया जाएगा। इसके तहत उन इलाकों को कवर किया जा सके जहां यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है। शुरुआती चरण में कुल 10 प्रमुख मेट्रो स्टेशनों से यह सुविधा विस्तार की जाएगी। यात्रियों को बाइक टैक्सी, ऑटो रिक्शा और कैब जैसी सर्विस किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी।
पढ़ें- राजघाट थर्मल पावर प्लांट को ‘नाइटलाइफ हब’ में बदलने का प्लान
STCL की भारत टैक्सी सर्विस
डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार विभाग के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया, “प्रारंभिक पायलट चरण के तहत, 31 जनवरी 2026 से मिलेनियम सिटी सेंटर और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशनों पर समर्पित बाइक टैक्सी सेवाएं शुरू की जाएंगी। । इसके बाद पूरे नेटवर्क में धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि यह सेवा नई दिल्ली, मिलेनियम सिटी सेंटर, लाजपत नगर, हौज खास, राजीव चौक, कश्मीरी गेट, बॉटनिकल गार्डन, वैशाली, सिकंदरपुर और नेहरू प्लेस के मेट्रो स्टेशनों पर शुरू होने की संभावना है, हालांकि सूची को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
DMRC का कहना है कि यह कदम यात्रियों के दैनिक सफर को आसान बनाने और ट्रैफिक, प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। STCL की भारत टैक्सी सर्विस कम कीमत में बाइक, टैक्सी की सुविधा उपलब्ध कराएगी जिससे रोजाना यात्रियों को बड़े पैमाने पर लाभ होगा। दिल्ली सरकार ने 3,350 ई-बसों का ऑर्डर दिया है, जो 14,000 ई-बसों को शामिल करने की एक व्यापक योजना का हिस्सा है।
