दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में नतीजे आने के बाद बवाल और ज्यादा बढ़ गया है। कांस्टीट्यूशन क्लब का चुनाव इस वजह से जबरदस्त चर्चा में था क्योंकि दोनों ही उम्मीदवार बीजेपी के नेता थे लेकिन चुनाव नतीजे के बाद कई सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से शिकायत की है।
बताना होगा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने इस चुनाव में अपना दबदबा कायम रखा है और अपनी पार्टी के नेता संजीव बालियान को शिकस्त दी है। संजीव बालियान भी भारत सरकार में मंत्री रहे हैं।
इस चुनाव को काफी हाई प्रोफाइल माना जाता है। चुनाव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा और राज्यसभा के तमाम सांसदों ने वोट डाला था। इस चुनाव में राजीव प्रताप रूडी को 373 वोट मिले जबकि संजीव बालियान को 291।
मैं अकेला था, राजीव प्रताप रूडी के साथ 15 लोग थे…
संजीव बालियान ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, संजीव बालियान ने तीन वोटों में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह जब मतदान करने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। पूर्व बीएसपी सांसद राजाराम के साथ भी ऐसा ही हुआ। विजेंद्र सिंह और राजाराम के वोटों को टेंडर वोट के रूप में रखा गया और इन्हें केवल टाई की स्थिति में गिना जाता है।
राजीव प्रताप रूडी की जीत, बालियान की हार पर कपिल सिब्बल
बीजेपी सांसद सौमित्र खान नहीं डाल पाए वोट
बीजेपी सांसद सौमित्र खान को चुनाव से पहले बताया गया कि उनका वोट पोस्टल बैलेट से मिल गया है, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट डाला ही नहीं है। इस बारे में लिखित शिकायत देने के बावजूद सौमित्र खान वोट नहीं डाल पाए। संजीव बालियान और कुछ अन्य सांसदों ने सौमित्र खान के मामले में लोकसभा स्पीकर को लिखित शिकायत दी है।
यह भी कहा जा रहा है कि इस चुनाव में लगभग 30 पोस्टल बैलट एक ही पोस्ट ऑफिस (नई दिल्ली) से पोस्ट किए गए हैं। संजीव बालियान ने कहा है कि वह अपने सहयोगी सांसदों से बातचीत करने के बाद कानूनी कार्रवाई को लेकर फैसला लेंगे।
राजीव प्रताप रूडी का दबदबा कायम, संजीव बालियान को मिली करारी हार