डिस्कवरी चैनल के चर्चित शो Man vs Wild के एक एपिसोड में शो के होस्ट बीयर ग्रिल्स के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिखाई देंगे। डिस्कवरी चैनल ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस खास शो की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में की गई है। बीयर ग्रिल्स ने इस एपिसोड का प्रोमो ट्वीट किया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शो का प्रोमो ट्विटर पर शेयर किया है।
हालांकि द टेलीग्राफ अखबार के अनुसार, सरकारी अधिकारियों से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने शूटिंग स्थल के बारे में भी कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया। अखबार के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि “वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि शो की शूटिंग कहां की गई है।” वहीं द टेलीग्राफ अखबार ने डिस्कवरी चैनल से भी शो की शूटिंग के समय के बारे में जानकारी मांगी है, जिस पर डिस्कवरी चैनल ने सोमवार रात तक कोई जवाब नहीं दिया है!
इससे पहले बीती 21 फरवरी को भी अखबार ने डिस्कवरी चैनल से बीती 14 फरवरी को पीएम मोदी द्वारा जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग करने पर सवाल किया था। अखबार के अनुसार, तब भी चैनल द्वारा इस बारे में कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया गया था।
बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में सेना के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। तब भी द टेलीग्राफ अखबार ने दावा किया था कि हमले के वक्त पीएम मोदी नेशनल पार्क में सफारी दौरे पर थे और दोपहर ढाई बजे से शाम के साढ़े चार बजे तक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
यह खबर सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर पीएम पर निशाना भी साधा था इसे ‘असंवेदनशीलता’ करार दिया था। पुलवामा हमले के बाद जब इस मुद्दे पर विवाद बढ़ा तो केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक बयान में कहा था कि ‘प्रधानमंत्री पुलवामा हमले के दिन रामनगर में एक आधिकारिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जो कि बाघों के संरक्षण से जुड़ा है।’
अब सोमवार को डिस्कवरी चैनल ने एक मीडिया रिलीज में कहा है कि ‘यह एपिसोड, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है। यह एपिसोड वन्यजीव संरक्षण पर प्रकाश डालेगा और पर्यावरण बदलाव जैसे मुद्दों को रेखांकित करेगा।’
वहीं पीएम मोदी ने भी शो को लेकर दिए अपने एक बयान में कहा है कि “सालों तक मैं प्रकृति के बीच पहाड़ों, और जंगलों में रहा हूं। प्रकृति के बीच गुजारे इस समय का मेरे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में जब राजनीति से इतर प्रकृति के बीच एक खास शो में शामिल होने के लिए पूछा गया तो मैं इसके लिए तैयार हो गया। मेरे लिए, यह शो भारत के समृद्ध प्राकृति संपदा संरक्षण को रेखांकित और प्रदर्शित करने का मौका है।”

