देश में जल्द ही डिजिटल विश्वविद्यालय शुरू हो जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) बहुत तेजी से डिजिटल विश्वविद्यालय पर काम कर रहा है। यह अंतिम दौर में है। यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बताया कि देश के सभी विश्वविद्यालयों के सबसे बेहतर पाठ्यक्रम यहां उपलब्ध होंगे।

यानी विद्यार्थी यहां से दिल्ली विश्वविद्यालय का बीकाम आनर्स तो आइआइटी दिल्ली का बीटेक पाठ्यक्रम भी कर पाएंगे। कुमार ने बताया कि सभी विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थान डिजिटल विश्वविद्यालय के सहयोगी के रूप में काम करेंगे। यूजीसी के अध्यक्ष ने बताया कि डिजिटल विश्वविद्यालय में विद्यार्थी आनलाइन दाखिला लेगा, वह आनलाइन ‘स्वयं’ व अन्य माध्यम से पढ़ाई करेगा और फिर आनलाइन ही परीक्षा देगा।

इसके बाद विद्यार्थी को आनलाइन ही परीक्षा के नतीजे मिलेंगे। कुमार ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के लिए भौतिक परिसर की आवश्यकता नहीं होगी।उन्होंने बताया कि देश में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा देने के लिए यह बेहतर और अनोखा विकल्प है। उन्होंने बताया कि डिजिटल विश्वविद्यालय की पढ़ाई की शुरुआत ‘स्वयं’ मंच पर उपलब्ध ई सामग्री से की जाएगी। इसके साथ-साथ और बेहतर सामग्री को तैयार किया जाता रहेगा।

जगदीश कुमार ने बताया कि देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के सभी बेहतरीन पाठ्यक्रमों को डिजिटल विश्वविद्यालय में शुरू किया जाएगा। बाद में इस विश्वविद्यालय में विदेशी विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम भी जोड़े जा सकते हैं। कुमार ने बताया कि कि डिजिटल विश्वविद्यालय को लेकर यूजीसी की ओर से बनाई गई समिति का कार्य अंतिम दौर में है।