Louis Vuitton Bag: संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर पर जमकर हंगामा कर रहा है। विपक्षी दल खाने की जरूरी चीजों पर जीएसटी से लेकर एलपीजी के बढ़ते दाम पर सरकार पर निशाना साध रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा महंगाई पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर अपना बैग छिपाती दिखाई दीं।
दरअसल, टीएमसी की काकोली घोष दस्तीदार महंगाई पर बोल रही थीं और उनके बगल में महुआ मोइत्रा बैठी थीं। काकोली घोष ने जैसे ही महंगाई पर बोलना शुरू किया, महुआ ने अपना लुई वुइटन का बैग टेबल के नीचे अपने पैरों के पास रख दिया। ऐसा करते हुए वह कैमरे में कैद हो गईं।
इस वीडियो को अजीत दत्ता ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर किया और कहा, “जैसे ही महंगाई का मुद्दा उठाया जाता है, किसी का लुई वुइटन बैग जल्दी से बेंच के नीचे खिसका दिया जाता है।” कुछ ही देर में #LouisVuitton ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा और यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो में जिस लुई वुइटन बैग को महुआ मोइत्रा टेबल के नीचे रख रही हैं, उसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रु बताई जा रही है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर सवाल किया कि महंगाई के मुद्दे पर सरकार से पूछने वाली महुआ मोइत्रा खुद इतना महंगा बैग लेकर कैसे जा सकती हैं। एक यूजर ने कहा, ” लोगों के ये समझ आ जाएगा कि ये मगरमच्छ के आंसू हैं सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने के लिए। महुआ मोइत्रा जल्दी में बैग टेबल के नीचे छुपाते समय भूल गईं कि लाइव हैं वो सब संसद में।”
वहीं, एक यूजर (@rakesh_madaan) ने कहा, “महंगाई कम करना और गरीबी से लड़ना यह सुनते-सुनते कान पक चुके हैं। इंदिरा गांधी के जमाने से सुनते चले आ रहे हैं। लगता है इस विषय पर बोलने वाले भी जानते हैं कि होना कुछ नहीं है। बस हवा में लाठियां चलाना जारी रखे हुए हैं कि जनता को लगे कि वे कुछ कर रहे हैं।”