RIL चेयरमैन मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने कभी अपने ससुर धीरूभाई अंबानी का ही फोन काट दिया था। संभवतः उन्हें शुरुआत में यकीन ही नहीं हुआ था कि फोन लाइन पर दूसरी ओर असल में है कौन, जबकि उधर से धीरूभाई ही फोन कर रहे थे। उन्होंने एक बार नहीं बल्कि तीन फोन बार फोन मिलाया था।

पहले दो मौकों में तो नीता ने फोन उठाया, थोड़ी बात की और फिर काट दिया, जबकि तीसरी बार धीरूभाई के फोन का जवाब नीता के पिता ने दिया था। धीरूभाई से बात होने के बाद उन्होंने बेटी को समझाया भी था कि उन्हें धीरूभाई से फोन पर ठीक से बात करनी चाहिए थी। यह किस्सा उन दिनों का है, जब नीता कॉलेज स्टूडेंट थीं। इस बात को नीता ने खुद मीडिया से कबूला था।

दरअसल, अंग्रेजी अखबार TOI ने उनसे एक इंटरव्यू में पूछा था- कहा जाता है कि धीरूभाई ने आपको फोन किया था और आपने फोन पटक दिया था! इस पर उन्होंने जवाब दिया था, “यह सच है। मैं तब कॉलेज में थी। उन्होंने मुझे एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान देखा था। उन्होंने इसके बाद मुझे कॉल किया था और कहा था कि वह धीरूभाई अंबानी बोल रहे हैं।” मैंने यह सुनते ही फोन काट दिया था। उन्होंने फिर कॉल किया। बताया कि वह धीरूभाई हैं, जिस पर मैंने कहा- “अच्छा, ऐसा है…मैं भी एलिजाबेथ टेलर हूं।” बता दें एलिजाबेथ टेलर इग्लिश-अमेरिकी एक्ट्रेस और बिजनेसवीमेन थीं।

बकौल नीता, “इतना कहकर मैंने फोन काट दिया था। तीसरी बार मेरे पिता ने उनसे बात की और मुझसे कहा- वह सच में धीरूभाई अंबानी हैं! तुमको उनसे ठीक से बात करनी चाहिे थी।”