मई, 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 106.85 डॉलर प्रति बैरल हुआ करती थी। अब यह 29.80 डॉलर है। यानी करीब दो-तिहाई कम। लेकिन पेट्रोल की कीमत केवल 11 प्रतिशत या 16 रुपए प्रति लीटर कम हुई है। मई 2014 में लोग एक लीटर पेट्रोल के लिए 71 रुपए देते थे, अभी वे 60 रुपए दे रहे हैं। तेल मंत्री ने 24 फरवरी को राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी है।
डीजल के बारे में उन्होंने बताया कि मई 2014 में इसकी कीमत 55.49 रुपए प्रति लीटर थी, जबकि अभी यह 44.68 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। प्रधान ने बताया कि मई 2014 से सरकार ने पेट्रोल पर 12 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 13.77 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी लगाई है। पेट्रोल पर 1 मई, 2014 को एक्साइज ड्यूटी 9.48 रुपए प्रति लीटर था। आज 21.48 रुपए प्रति लीटर है। यानी दोगुने से भी ज्यादा। डीजल के मामल में तो यह चार गुना बढ़ गया है। डीजल पर 1 मई, 2014 को एक्साइज ड्यूटी 3.36 रुपए प्रति लीटर था। आज 13.77 रुपए प्रति लीटर है।
प्रधान ने बताया कि पेट्रोल-डीजल का खुदरा मूल्य अतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के हिसाब से घटता-बढ़ता है। पर बीएस IV प्रीमियम, मार्केटिंंग खर्च, मार्जिन जस का तस रहता है।