Maharashtra CM: महाराष्ट्र का अगल सीएम कौन होगा? अब इस सवाल से पर्दा उठ चुका है। इसी बीच देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। तीनों नेताओं से राज्यपाल के सामने सरकार बनाने के दावा पेश किया। राजभवन में महायुति नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। बता दें, देवेंद्र फडणवीस कल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र चुनावों में महायुति की शानदार जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में फडणवीस को अपना नेता चुने जाने के बाद तीनों नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की।
महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।
प्रेस वार्ता में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने कल एकनाथ शिंदे से मुलाकात की थी। उनसे आग्रह किया कि वो सरकार में शामिल हों। शिवसेना के सभी विधायक भी यही चाहते हैं। कल कौन कौन शपथ लेगा, इसको लेकर हमारी बैठक होगी। इसमें फैसला लिया जाएगा।
पीएम मोदी की मौजूदगी में होगा शपथ ग्रहण
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज माननीय राज्यपाल जी से भेंट की है और राज्यपाल जी को बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, विधायकों के समर्थन पत्र सौंपा है। एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए मेरे नाम की सिफारिश की। अजित पवार ने भी इसी प्रकार का पत्र दिया है। इन सभी पत्रों को देखते हुए राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आजाद मैदान में शपथ ग्रहण होगा।
देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में होगा महाराष्ट्र का विकास- अजित पवार
वहीं, प्रेस कांफ्रेस में अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में विकास की बात होगी और विकास पर ही नई सरकार का फोकस होगा। वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में तीनों ने साथ मिलकर फैसले लिए हैं। आगे भी महाराष्ट्र के पक्ष में सामंजस्य से काम होगा।
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, BJP विधायक दल की बैठक में हो गया ऐलान
महाराष्ट्र में चुनाव का महाभारत भले ही 23 नवंबर को खत्म हो गया हो, जिसमें महायुति ने ताज हासिल किया हो, लेकिन इसने नई चर्चा को जन्म दे दिया है – नया मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि, अब इन सभी अटकलों पर विराम लग चुका है। नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मुंबई के आज़ाद मैदान में होगा।
महायुति, जिसमें तीन प्रमुख खेमे शामिल हैं, शिवसेना (एकनाथ शिंदे), एनसीपी (अजित पवार) और भाजपा ने 288 सदस्यीय विधानसभा में 230 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की। हालांकि, भगवा पार्टी 132 सीटों के साथ 145 के बहुमत के आंकड़े से चूककर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। एकनाथ शिंदे गुट और अजीत पवार-एनसीपी ने क्रमशः 57 और 41 सीटें हासिल कीं।
यह भी पढ़ें-
लोकसभा में सीट को लेकर रार, सभी को चाहिए 8वीं लाइन में जगह, INDIA गठबंधन कांग्रेस से नाखुश