रिटायमेंट के बाद पैसे को लेकर एक बड़ा सवाल लोगों के मन में बना रहता है। ऐसे में बुढ़ापे को लेकर पेंशन योजना मददगार साबित होती है, लेकिन पैसों को सही जगह पर निवेश करना भी जरुरी है। देश में ऐसी कई पेंशन योजनाएं हैं, जिसमें निवेश कर अच्‍छा फायदा मिल सकता है। ऐसे ही एलआईसी की एक स्‍कीम सरल पेंशन प्‍लान है, जिसमें एकबार एकमुश्‍त पैसा जमा करने पर जीवनभर पेंशन योजना का लाभ उठाया जा सकता है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत इमीडिएट एन्युइटी प्लान है। इसे अकेले या फिर पति- पत्नी के साथ भी खरीदा जा सकता है।

क्‍या है एलआईसी सरल पेंशन प्‍लान?
LIC का सरल पेंशन प्‍लान एक अच्‍छा पेंशन प्‍लान माना जाता है। इस प्‍लान में एक बार पैसा जमा कर देंने पर आपको उसी माह से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाता है। ये एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान (Single premium Pension plan) है, जिसमें पॉलिसी लेते समय ही एक बार प्रीमियम देना होता है। पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाने पर पॉलिसी में नामांकित व्‍यक्ति को पूरी धनराशि वापस कर दी जाती है। इस पेंशन की सबसे खास बात यह है कि जितना पहले महीने पेंशन मिलता है, उतना ही अंत तक पेंशन मिलता रहता है।

दो विकल्‍पों में ली जा सकती है पॉलिसी
Single Life में एक ही व्‍यक्ति के नाम पर पॉलिसी रहती है। जबतक पेंशनधारी जिंदा रहेंगे उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसकी मृत्यु के बाद शेष पॉलिसी की राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाती है। दूसरा विकल्‍प ज्‍वाइंट लाइफ है, इसमें दोनों लाइफटाइम की कवरेज होती है। जबतक प्राइमरी पेंशनधारी जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उनकी मृत्यु होने के बाद उनके जीवनसाथी को जीवनभर पेंशन मिलती रहेगी। अगर दोनों की मौत हो जाती है तो शेष राशि नॉमिनी को दे दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Instagram ने जोड़ा नया फीचर, अब हर कोई शेयर कर सकता है अपनी स्‍टोरी

इन्‍हें मिल सकता है लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए पॉलिसी धारक की कम से कम आयु 40 वर्ष और अधिकतम आयु 80 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी की एक और खास बात है कि इसके शुरू होने के छह महीने बाद कभी भी सरेंडर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें आपको यह भी ऑप्‍शन दिया जाता है कि आप पेंशन हर महीने, हर तीन महीने, हर 6 महीने व 12 महीने पर ले सकते हैं। इसी आधार पर आपके पेंशन की रकम निर्धारित की जाती है।

कितनी मिलेगी पेंशन?
एलआईसी की सरल पेंशन योजना में आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप पेंशन कब- कब लेना चाहते हैं। इसमें दिए गए चार ऑप्‍शन के आधार पर प्रीमियम राशि तय की जाती है। अगर आप हर महीने पेंशन चाहते हैं तो कम से कम 1000 रुपये पेंशन लेनी होगी, तीन महीने की 3000 रुपये, 6 महीने की 6000 रुपये और 12 महीने की 12000 रुपये न्यूनतम पेंशन लेनी होगी, अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। उदाहरण के लिए यदि आपकी उम्र 40 साल है और आपने 10 लाख रुपये का सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो अपको सालाना 50250 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे जो आजीवन मिलेंगे।

लोन भी लिया जा सकता है
सरल पेंशन योजना में जमा पैसे को आप छह महीने बाद अकाउंट सरेंडर कर वापस ले सकते हैं। लेकिन वहीं आप लोन लेना चाहते हैं तो इस योजना के तहत लोन लेने का भी विकल्प दिया जाता है। योजना शुरू होने के 6 महीने बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।