नोटबंदी को हुए आज 4 साल का वक्त बीत गया है। इस मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अर्थव्यवस्था की अर्थी निकालकर नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जिससे हंगामे की स्थिति रही। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
एनएसयूआई ने नोटबंदी के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर नोटबंदी के फैसले पर मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि ‘नोटबंदी पीएम की सोची समझी चाल थी ताकि जनता के पैसे से मोदी ‘मित्र पूंजीपतियों’ का लाखों करोड़ रुपए कर्ज माफ किया जा सके।’
राहुल गांधी ने लिखा कि ‘गलतफहमी में मत रहिए, गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गई थी। इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज बुलंद कीजिए।’ अपने इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने अपनी एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें उन्होंने देश की गिरती अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा और कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के फैसलों के चलते अर्थव्यवस्था को नुकसान हुआ।
नोटबंदी PM की सोची समझी चाल थी ताकि आम जनता के पैसे से ‘मोदी-मित्र’ पूँजीपतियों का लाखों करोड़ रुपय क़र्ज़ माफ़ किया जा सके।
ग़लतफ़हमी में मत रहिए- ग़लती हुई नहीं, जानबूझकर की गयी थी।
इस राष्ट्रीय त्रासदी के चार साल पर आप भी अपनी आवाज़ बुलंद कीजिए। #SpeakUpAgainstDeMoDisaster pic.twitter.com/WIcAqXWBqA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 8, 2020
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने कहा था कि यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई है। लेकिन यह कालेधन के खिलाफ लड़ाई नहीं थी, ये झूठ था। नरेंद्र मोदी ने आपके पैसे आपसे छीनकर अपने गिने-चुने उद्योगपति दोस्तों को देना चाहते थे। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने गलत तरीके से जीएसटी लागू किया, जिससे छोटे दुकानदारों, छोटे और मिडिल साइज बिजनेस वालों को खत्म कर दिया और अपने चुने हुए तीन-चार उद्योगपति मित्रों के लिए रास्ता साफ किया।
राहुल गांधी ने कहा कि अब मोदी सरकार तीन नए कानून लेकर आयी है, जो कि किसानों को काफी नुकसान पहुंचाएंगे। राहुल गांधी के अनुसार, नरेंद्र मोदी ने देश की शान मानी जाने वाली अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है और अब हमें फिर से मिलकर इसे बनाना होगा।