प्रदूषण का स्तर एक बार फिर गहराने लगा है। दिल्ली में मध्यम दर्जे के वायु प्रदूषण ने एक बार फिर राजधानी को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। बीते दिनों में 99 से कम स्तर तक आ चुके वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) ने एक बार फिर बढ़त बनाते हुए 300 का आंकड़ा पार कर लिया।
शुक्रवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में फिर से प्रदूषण में वृद्धि दिखाई दी। सुबह के समय प्रदूषण अधिक था जबकि दिन में कुछ सुधार आय क्योंकि हवा तेज हो गई। आज दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 310 दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषित 10 स्थानों में शीर्ष पर रहा नोएडा, जहां पीएम 10 रहा 236 और पीएम 2.5 बढ़ते हुए 335 के स्तर पर पहुंच गया। ग्रेटर नोयडा 314, गुरूग्राम 324, आगरा 302, बागपत 311, बुलंदशहर व भिवंडी में 326, हिसार में 341, मुजफ्फरपुर में 346 व यमुनानगर में 329 एक्यूआइ दर्ज किया गया।

दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के अनुसार आज की सुबह बहुत खराब श्रेणी में है। सतही हवाएं पश्चिम-दक्षिण-पूर्वी और मध्यम और मध्यम स्तर की हवा की दिशा उत्तर पछुआ है। सफर को उपग्रह से मिली जानकारी के मुताबिक पराली जलाने की संख्या में मामूली कमी आई है और आज पराली जलाने के लगभग 495 मामले दर्ज किया गया है।

दिल्ली की हवा में पराली जलाने की हिस्सेदारी का अनुमान आज 15 फीसद रहा है। अगले दो दिनों तक सतह की हवाओं का पूर्वानुमान है और सकारात्मक रूप से एक्यूआइ को प्रभावित करने की संभावना है। इसमें अगले दो दिनों तक बहुत सुधार होने की संभावना है।