Rekha Minister Ashish Sood: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 बेकसूर भारतीय नागरिकों की नृशंस हत्या की घटना की देश दुनिया में चौतरफा निंदा की जा रही है। इस आतंकी घटना के बाद भारत सरकर ने कई ठोस कदम उठाए हैं जिनमें से एक भारत में आए पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का अल्टीमेटम देना भी शामिल है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के इस आदेश के अनुपालन में जहां शुक्रवार को दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने भी आदेश जारी कर दिए थे। वहीं, अब दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद का इस मामले पर बड़ा बयान सामने आया है।
गृह मंत्री सूद ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निर्धारित समय से अधिक समय तक रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने में मदद करें। इतना ही नहीं मंत्री सूद ने आम लोगों से यह भी आग्रह किया है कि वह अपने पास के पुलिस स्टेशन को इस बाबत तुरंत सूचना भी दें।
पहले ली जिम्मेदारी अब पीछे हटा… भारत के एक्शन से सहमा लश्कर का प्रॉक्सी TRF; जानें क्या दी सफाई
उन्होंने अपील की कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे किसी भी संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक के बारे में कोई भी प्रासंगिक जानकारी मिलने पर, इसकी सूचना पुलिस थाने में देने में बिल्कुल भी देरी नहीं करें। अवैध रूप से रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने के इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कर्तव्य में कानून लागू करने वाले अधिकारियों के साथ सहयोग करें।
सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों के लिए राष्ट्रीय राजधानी से बाहर निकलने की समय-सीमा 26 से 29 अप्रैल तय की है, जिनका वीजा निलंबित कर दिया गया है।
भारत सरकार के निर्णयों के अनुरूप, दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने पहले ही दिल्ली पुलिस को उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने की सलाह दी थी जो दिल्ली में अवैध रूप से अधिक समय तक रह रहे हैं। वहीं, उनके निर्वासन के लिए अन्य संबंधित एजंसियों के साथ तालमेल करने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें-
‘Mission Ready, किसी भी समय, किसी भी जगह…’, भारतीय नौसेना ने दिया बड़ा संकेत
पाक अधिकारी ने दी सिर कलम करने की धमकी, लंदन में हिंदुस्तानी कर रहे थे पहलगाम हमले का विरोध
(जनसत्ता के लिए भूपेन्द्र पांचाल की रिपोर्ट)