आने वाले सितंबर महीने में G-20 की बैठक होगी। 20 देशों के प्रमुख दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा तैयारियां भी जोरों पर हैं। गृह मंत्रालय सुरक्षा तैयारियों को लेकर कई बैठकें कर चुका है।

गृह मंत्रालय दिल्ली में सुरक्षा को लेकर कई राउंड की बैठकें कर चुका है

गृह मंत्रालय दिल्ली में सुरक्षा को लेकर कई राउंड की बैठकें कर चुका है। दिल्ली में सुरक्षा के लिए हजारों सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है। अर्धसैनिक बलों और एनएसजी कमांडोज को भी सुरक्षा के लिए बुलाया गया है। साउथ दिल्ली और वीवीआईपी इलाकों को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है।

G20 बैठक की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की 50 टीमें तैयार की गई हैं। इसमें करीब 1000 जवान शामिल होंगे। ये जवान कभी न कभी वीआइपी सुरक्षा में तैनात रह चुके हैं।

सीआरपीएफ के ग्रेटर नोएडा स्थित वीआईपी सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर में हजार जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा करीब 300 बुलेट प्रूफ वाहन भी तैयार किए गए हैं, जो आयोजन स्थल पर तैनात रहेंगे। जिन 1000 जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जा रही है, वह कभी ना कभी पहले वीआईपी सुरक्षा का हिस्सा रह चुके हैं। यह वह कमांडो है जो कभी ना कभी एनएसजी या फिर एसपीजी जैसी यूनिट के साथ काम कर चुके हैं। यह सभी जवान विदेश के राष्ट्र अध्यक्षों के वीआईपी काफिले में रोड पर चलेंगे।

विशेष ट्रेनिंग कर रहे खास जवानों को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लेकर प्रगति मैदान तक मेहमानों को लाने की जिम्मेदारी होगी। 20 देश के प्रमुखों को एयरपोर्ट से बाहर निकलने,मीटिंग हॉल तक पहुंचाने, होटल तक लाने में क्या-क्या प्रोटोकॉल अपनाए जाते हैं, इन सबकी भी ट्रेनिंग जवानों को दी जा रही है।

जवानों की ट्रेनिंग 3 सितंबर तक चलेगी

जवानों की ट्रेनिंग 3 सितंबर तक चलेगी और उसके बाद सिक्योरिटी रिहर्सल भी होगा। बता दें कि 7 सितंबर से दिल्ली में विदेशी मेहमान आने शुरू हो जाएंगे। सुरक्षा को लेकर किस तरीके का प्रोटोकॉल होगा, उसको लेकर भी कमांडोज को जानकारी दे दी गई है।